ग्रामीण पहली बार आईएएस महिला को देखकर काफी उत्साहित हुए । शनिवार को ऋचा प्रकाश चौधरी कोंटा पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम गांव में आयोजित कर मतदाताओं में जागरूक करने की बात कही। गोठान निर्माण गांवों में करने के लिए जमीन चयन जल्द करें ताकि गोठान का लाभ लोगों को मिले। मनरेगा के कार्यो का गांवों निरीक्षण किया। मनरेगा में मजदूरों को काम करके आर्थिक रूप मजबूत हो एकाम की गांवों कमी नहीं होगी।