सुकमा

Bastar Naxal: बारूद और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार हुए 5 नक्सली, अब तक कई बड़े धमाकों में थे शामिल

Bastar Naxal: छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान घने जंगल में बारूद और विस्फोटक के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

सुकमाJul 07, 2024 / 04:55 pm

Kanakdurga jha

Bastar Naxal: जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से 05 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। जगरगुण्डा से आगे सिंगावरम मोड़ के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

Naxals Arrested: जवानों की बड़ी कार्रवाई, बम-विस्फोटक के साथ 7 नक्सली गिरफ्तार, करने वाले थे बड़ा धमाका

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम हेमला पाला, हेमला हुंगा , सोड़ी देवा, नुप्पो एवं कुंजाम मासा निवासी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा सभी नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से हेमला पाला पिता स्व.रामा के कब्जे के थैला से 02 नग बीजीएल सेल, 05 नग डेटोनेटर, 05 नग जिलेटिन राड, 02. हेमला हुंगा पिता देवा के कब्जे के थैला से 01 नग टिफिन बम, 02 नग जिलेटिन राड, 06 नग पेंसिल सेल मय वायर, 03. सोड़ी देवा पिता हिड़मा के कब्जे से नीले पॉलिथिन में बारूद लगभग 100 ग्राम 04 डेटोनेटर मिला।

Hindi News / Sukma / Bastar Naxal: बारूद और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार हुए 5 नक्सली, अब तक कई बड़े धमाकों में थे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.