सुकमा में 70 माओवादियों ने किया समर्पण

सुकमा में बड़े आत्मसमर्पण की खबर आ रही है

less than 1 minute read
Dec 24, 2015
maoist in bastar
जगदलपुर
. सुकमा इलाके के चिंतलनार में गुरुवार शाम को 70 माओवादी आत्मसमर्पण करेंगे। चिंतलनार में सुरक्षाबलों के सिविक एक्शन प्रोग्राम के चलते माओवादी समर्थित 70 लोगों ने माओवाद छोड़कर मुख्यधारा से जुडऩे की बात स्वीकारी है।


आईजी बस्तर एसआरपी कल्लुरी सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी चिंतलनार के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा माओवादियों का समर्पण है। माओवादियों को इससे तगड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है। समर्पण को देखते इस इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।


Published on:
24 Dec 2015 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर