कांगेरघाटी एरिया कमेटी में सीएनएम सदस्य के पद पर कार्यरत
जहं 03 वर्ष तक सक्रिय रुप से कार्यरत रही, वर्ष 2014 में महूपदर एलओएस कमाण्डर श्यामला हाल के साथ लगभग 01-02 माह संगठन में शमिल रहकर घूमती रही। वर्ष 2014-15में कांगेरघाटी एरिया कमेटी में सीएनएम सदस्य के पद पर कार्यरत रही। वर्र्ष 2016 में बीमार रहने से पीसो को संगठन द्वारा कटेकल्याण एरिया में रखकर ईलाज कराया जा रही था।
महत्वपूर्ण जानकारी मिली है
वर्ष 2017 में ठीक होकर आने पर कांगेरघाटी एरिया कमेटी में डीएकेएमएस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया, तब से सक्रिय रुप से कार्यरत रही महिला नक्सली से पूछताछ में दरभा डिवीजन के नक्सली संगठन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। जिनका उपयोग आगामी अभियानों में किया जाएगा।
इन घटनाओं में थी शामिल
उक्त महिला नक्सली पीसो थाना पुसपाल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24-12-2017 को गोपनीय सैनिक दूधी सोनम निवासी चितलनार को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने की घटना में सम्मिलित थी। दिनांक 22-04-2018 को ग्राम चांदामेटा पहाड़ी के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शमिल थी । 21-11-2018 को चितलनार डोडीपदर के बीच जंगल , पहाड़ी में पुलिस सर्चिंग पर फायंिग करने की घटना में शामिल थी 25-012019 को ग्राम चितलनार के पास जंगल , पहाडी़ में पुलिस सर्चिंग पार्टी पर फायङ्क्षग करने की घटना में शमिल थी 16-05-2019 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।