scriptआसाराम मामला: महिला पुलिस अधिकारी को मिली धमकी | Women Police Officers Probing Asaram Probe Case | Patrika News
राज्य

आसाराम मामला: महिला पुलिस अधिकारी को मिली धमकी

आसाराम केस से जुड़े गवाहों पर लगातार हो रहे हमलों और हत्या के मामलों के बाद अब पुलिस को धमकाने का मामला सामने आया है। 

Jul 16, 2015 / 02:30 pm

Kamlesh Sharma

आसाराम केस से जुड़े गवाहों पर लगातार हो रहे हमलों और हत्या के मामलों के बाद अब पुलिस को धमकाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रही अहमदाबाद पुलिस की एसीपी कानन देसाई को धमकी भरा खत मिला है।

महिला पुलिस स्टेशन में मिले इस धमकी भरे पत्र के जरिए देसाई के साथ ही दिव्या राविया नाम की महिला अधिकारी का भी नाम शामिल है। ये दोनों महिला पुलिस अधिकारी आसाराम के मामले की जांच कर रही हैं। 

asaram case


धमकी भरा पत्र पुलिस स्टेशन में मंगलवार शाम को मिला था। इससे पहले नारायण साईं मामले की जांच कर रही महिला एसपी शोभा भुतडा को भी धमकी भरा खत मिल चुका है।
 
एक महिला अधिकारी को पहले भी मिली है धमकी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जो लेटर महिला पुलिस अधिकारी को मिला है उसमें उन्हें धमकी दी गई है । साथ ही ये भी लिखा गया है कि पुलिस ने जांच के नाम पर महिला आश्रम की महिलाओं को परेशान किया है। 

asaram case


पत्र मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। साथ ही एसीपी कानन देसाई और पुलिस इंस्पेक्टर दिव्या रविया की सुरक्षा में गनमैन लगा दिए गए हैं।

Hindi News / State / आसाराम मामला: महिला पुलिस अधिकारी को मिली धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो