यह भी पढ़ें
गाजियाबाद-नोएडा में भारी बारिश की वजह से अर्थला मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद तक भीषण जाम
पूरा मामला क्या है ?कोतवाली नगर के कानूनगो पुरा दक्षिणी अंतर्गत छोटी बाजार इलाके में स्थित एक साड़ी शोरूम के मालिक ज्ञान चंद मनसानी कहना है कि दुर्गा पूजा कमेटी का रवि वर्मा तीन पहले चंदा लेने आया था तब हमने 51 रूपये की रसीद चंदे के रूप में कटवाई थी लेकिन वह 2100 रूपए मांगा। हमने कहा कि हम इतना ही चंदा देंगे तब वह चला गया था। कल यानी शुक्रवार को रात में रवि वर्मा फिर आया तब हम दुकान पर नहीं थे मेरा बेटा रितिक था । उसने फिर 2100 रूपये की मांग की। इस पर दोनों बहस हो गई । इसके बाद रवि वर्मा ने रितिक पर चाकू से हमला कर दिया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी का क्या कहना है ?
पुलिस नगर क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात कानूनगो पुरा दक्षिणी में स्थित एक कपड़ा व्यापारी पर चाकू से हमला हुआ है । पुलिस मौके पर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किया है और रितिक को जिला अस्पताल भेजकर इलाज कराया है । पुलिस व्यापारी से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है और आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस नगर क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात कानूनगो पुरा दक्षिणी में स्थित एक कपड़ा व्यापारी पर चाकू से हमला हुआ है । पुलिस मौके पर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किया है और रितिक को जिला अस्पताल भेजकर इलाज कराया है । पुलिस व्यापारी से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है और आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है ।