राज्य

Aligarh : जिस ट्रैक्टर की DM ने सौपी थी चाबी, उसी ट्रैक्टर को चोर ले उड़े, घटना CCTV में कैद

यूपी के अलीगढ़ जिले में कल रात में कुछ चोरों ने एक ट्रैक्टर को चोरी कर लिया है। ये वहीं टैक्ट्रर है जिसकी चाभी उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान वीर बहादुर सिंह के हाथों में चाबी थमाई थी।

Sep 28, 2022 / 02:47 pm

Anand Shukla

तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी वीर बहादुर सिंह के हाथों में चाबी देती हुई

यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली इगलास के गांव सहारा कला में कुछ शातिर चोरों ने एक ऐसे ट्रैक्टर को चुरा ले गए। जिस ट्रैक्टर की चाबी उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 के0 द्वारा एक कार्यक्रम में किसान को सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे यह ट्रैक्टर चोरी करने का अंजाम दिया गया है ।
ट्रैक्टर मालिक सुबह 5:00 बजे नींद से जागने के बाद घर के अंदर खड़े किए गए ट्रैक्टर वाली जगह पर पहुंचकर देखा तो उस जगह से उसका ट्रैक्टर गायब हो चुका था। घर की चारदीवारी के अंदर से ट्रैक्टर गायब देख मालिक के होश उड़ गए और परिवार के लोगों को नींद से जगाते हुए गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी।
काफी तलाश करने के बाद शातिर चोरों द्वारा चुराए गए ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पड़ोसी के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो शातिर चोर उसके घर की चारदीवारी से चुराए गए ट्रैक्टर को चुराकर धक्का देते हुए सड़क पर ले जाते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें

आजम खान की बेगम का बयान:आजम खान, अब्दुल्ला फरार नहीं, ना लुकआउट नोटिस जारी हुई

पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर ट्रैक्टर चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरु करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं पीड़ित को पुलिस के द्वारा पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव सहारा कला निवासी वीर बहादुर सिंह पुत्र महावीर सिंह के द्वारा कोतवाली इगलास पहुचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया है।
जब उसने अपने ट्रैक्टर को खेतों पर जुताई करने के बाद घर के चारदीवारी में देर शाम करीब 7:00 बजे लाकर खड़ा कर दिया था। 24 सितंबर की सुबह होने पर जब करीब 05:00 बजे उसकी आंखें खुली तो उसने घर की चारदीवारी के अंदर खड़े ट्रैक्टर को देखने के लिए पहुंचा। तो उस जगह से देर रात खड़ा किया गया ट्रैक्टर गायब हो चुका था। घर की चारदीवारी के अंदर ट्रैक्टर गायब देख ट्रैक्टर स्वामी वीर बहादुर सिंह के होश उड़ गए और उसके द्वारा परिवार के लोगों को नींद से जगाया और ट्रैक्टर गायब होने का परिवार के लोगों को जानकारी दी गई।
जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से गांव सहित आसपास के जंगलों में भी गायब हुए ट्रैक्टर को तलाश किया गया लेकिन काफी तलाश के बाद भी घर से गायब हुए ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लग सका।
घर से अचानक गायब हुए ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं मिलने पर जब वीर बहादुरसिंह के द्वारा पड़ोसी के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। तो उस सीसीटीवी कैमरे में उसके घर की चारदीवारी के अंदर से ट्रैक्टर को चोरी का कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा धक्का देकर सड़क पर ले जाते हुए दिखाई पड़े। जिसके बाद पीड़ित वीर बहादुर ने कोतवाली इगलास पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना को लेकर अवगत कराया गया ओर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी गई।
यह भी पढ़ें

Kanpur News: अवैध रूप से बन रहा था मजार,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,निर्माण ढहाया गया

वहीं आपको बता दें कि जिस ट्रैक्टर को शातिर चोरों द्वारा घर की चारदीवारी से चुराया गया है। इस चोरी किए गए ट्रैक्टरों की चाबी उस समय की तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान वीर बहादुर सिंह के हाथों में चाबी थमाई गई थी लेकिन जिलाधिकारी के द्वारा सौंपे गए ट्रैक्टर पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है ।

Hindi News / State / Aligarh : जिस ट्रैक्टर की DM ने सौपी थी चाबी, उसी ट्रैक्टर को चोर ले उड़े, घटना CCTV में कैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.