scriptCG narcotic injection: तालाब के पास लगी थी भीड़, पुलिस पहुंची तो 2 बोरियों में मिले 8 लाख के नशीले इंजेक्शन | CG narcotic injection: Police seized 8 lakh narcotic injections | Patrika News
सुरजपुर

CG narcotic injection: तालाब के पास लगी थी भीड़, पुलिस पहुंची तो 2 बोरियों में मिले 8 लाख के नशीले इंजेक्शन

CG narcotic injection: पुलिस ने नशीले इंजेक्शन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, आरोपियों की पुलिस कर रही है खोजबीन

सुरजपुरJul 11, 2024 / 08:26 pm

rampravesh vishwakarma

Cg narcotic injection
रामानुजनगर. CG narcotic injection: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम सुमेरपुर में तालाब के पास लावारिस हालत में बोरियों में पड़े लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन (CG narcotic injection) बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि तालाब के पास संदिग्ध हालत में 2 बोरियां पड़ी है तथा काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है। जब पुलिस पहुंची तो जांच में बोरियों में अवैध नशीले इंजेक्शन मिले। जब्त इंजेक्शन की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी है।

11 जुलाई को सूरजपुर जिले के रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुमेरपुर में तालाब के पास संदिग्ध रूप से 2 प्लास्टिक की बोरियां पड़ी है तथा मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
Cg narcotic injection
इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बोरियों की जांच की तो प्रतिबंधित एविल इंजेक्शन 1480 नग व ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन (CG narcotic injection) 1800 नग पाया गया, इसे जब्त कर लिया गया। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
CG car accident: मॉर्निंग वॉक पर निकले मैनेजर की सडक़ हादसे में मौत, कार सवार ओवरमैन ने मारी टक्कर

एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

इस मामले में पुलिस धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी सरगर्मी से कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक दीपक यादव, अमलेश्वर सिंह, देवान सिंह व सैनिक पंकज पटेल सक्रिय रहे।

Hindi News/ Surajpur / CG narcotic injection: तालाब के पास लगी थी भीड़, पुलिस पहुंची तो 2 बोरियों में मिले 8 लाख के नशीले इंजेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो