छात्रसंघ चुनाव में पूरे शेखावाटी की नजर सीकर के एसके कॉलेज की गतिविधियों पर रहती है।
•Aug 22, 2017 / 11:19 am•
vishwanath saini
सीकर . चुनावी रण में छात्र संगठनों ने गोटियां चल दी है। अब प्रचार परवान चढ़ेगा। सोमवार को छात्र संगठनों के कार्यालयों में दिनभर सियासी पारा गर्म रहा। प्रत्याशी चयन को लेकर अंदरखाने सियासत, समझाइश और जीत के दावों का दौर चलता रहा।
कई महाविद्यालयों में जातीय गणित को देखकर पत्ते चले गए। 28 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालयों में भी हलचल तेज हो गई है। चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में जोश और उत्साह है।
संगठन अपने समर्थकों के साथ विद्यार्थियों के भी मन टटोलने में लगे हुए हैं। ल
Hindi News / State / छात्रसंघ चुनाव : जानिए सीकर में कौनसे संगठन ने किस छात्र नेता पर लगाया है दाव, इस बार यूं बेहद रोचक होंगे चुनाव