शिकायत करने पर जान से मार डालने की दी थी धमकी
पाक्सों कोर्ट ने आरोपी को आठ माह 5 दिन के बाद उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा आरोपी पर 56 हजार रूपए का आर्थिक दंड़ भी लगाया। यह घटना 22 जनवरी 2021 की रात करीब नौ बजे बच्ची के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया था.इस समय उसके परिवार वाले टीवी देख रहे थे और आरोपी ने उस बच्ची को धमकी दी थी अगर यह बात घर बताई तो हम जान से मार देंगे ।
पाक्सों कोर्ट ने आरोपी को आठ माह 5 दिन के बाद उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा आरोपी पर 56 हजार रूपए का आर्थिक दंड़ भी लगाया। यह घटना 22 जनवरी 2021 की रात करीब नौ बजे बच्ची के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया था.इस समय उसके परिवार वाले टीवी देख रहे थे और आरोपी ने उस बच्ची को धमकी दी थी अगर यह बात घर बताई तो हम जान से मार देंगे ।
यह भी पढ़ें
Aligarh Muslim University : 3 महीने में जे0एन0 मेडिकल कॉलेज नहीं सुधरा, तो खत्म हो जाएगी मान्यता
जब इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई । उसके दो दिन बाद आरोपी गयादीन की गिरफ्तारी हुई थी। 18 दिसंबर 2021 को आरोपी गया प्रसाद निषाद के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करके जेल भेज दिया । इसके बाद यह मामला पॉक्सो कोर्ट चला गया ।तीन जनवरी 2022 से शुरू हुआ केस पर कोर्ट ने सक्रियता दिखाते हुए आठ माह पांच दिन में आरोपी को सजा सुना दिया है। आरोपी को सजा मिलने के बाद पीड़ित पक्ष को न्याय मिल गया । अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक सीएल द्विवेदी ने की पैरवी,लम्भुआ थाने के पैरोकार सुखनिधान सिंह यादव ने अभियोजन गवाहो तक कोर्ट का प्रॉसेस तामील कराने व उन्हें कोर्ट तक बुलाने में अहम भूमिका निभाई है ।
यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव लीड करेंगे यूपी में महागठबंधन तो क्या बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी ? स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा व जिले की अन्य अदालतों से लगातार आ रहे फैसलों से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। कोर्ट के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है। लोगों में न्याय के प्रति आस्था बढ़ी है और कोर्ट के ताबड़तोड़ एक्शन से अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया है ।