पुलिया टूटने से स्कूल बस नाले में गिरी जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण लटिया नाले का पानी इतना बढ़ गया था कि पुलिया अचानक टूट गई। उस समय एक स्कूल बस पुलिया से गुजर रही थी जो नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और एक युवक को बचा लिया। लेकिन बाकी तीन युवक अभी भी लापता हैं।
चारों युवक हम्माल मोहल्ले के रहने वाले बताया जा रहा है कि सभी लापता युवक हम्माल मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटनास्थल के पास ही सिटी बस स्टैंड स्थित है और शहर में बाढ़ जैसे हालात होने के कारण प्रशासन की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। लटिया नाला शहर के बीच से होकर गुजरता है और इसमें तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है।
स्कूलों में अवकाश जिले में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। रणथंभौर के सभी झरने और नाले उफान पर हैं और चंबल, बनास, गलवा व मोरल नदी में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। जिले के 18 बांध फुल हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में 1 से 12वीं तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। सवाई माधोपुर के अलावा भरतपुर जिले में भी आज और कल स्कूल बंद रहेंगे। धौलपुर और अजमेर जिले में पहले ही आज के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।