राज्य

सरिस्का: इन दो दिनों में रहती है पर्यटकों की बहार

सरिस्का टाइगर रिजर्व लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन इसे रणथंभौर जितने पर्यटक नहीं मिलते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारे लोग सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान सरिस्का आते हैं, लेकिन रणथंभौर में लोग पूरे सप्ताह सफारी पर जाते हैं। पर्यटन सीजन की शुरुआत में सरिस्का में काफी लोग आए और सभी सफारी गाड़ियां पहले से बुक रही. लेकिन कुछ दिनों के बाद आगंतुकों की संख्या सामान्य हो गई।

Oct 28, 2023 / 12:26 pm

Rajendra Banjara

सरिस्का टाइगर रिजर्व लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन इसे रणथंभौर जितने पर्यटक नहीं मिलते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारे लोग सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान सरिस्का आते हैं, लेकिन रणथंभौर में लोग पूरे सप्ताह सफारी पर जाते हैं। पर्यटन सीजन की शुरुआत में सरिस्का में काफी लोग आए और सभी सफारी गाड़ियां पहले से बुक रही. लेकिन कुछ दिनों के बाद आगंतुकों की संख्या सामान्य हो गई। अब, सप्ताहांत के लिए ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है, लेकिन अन्य दिनों में पर्यटक कम हैं।

पर्यटन सीजन के बिना पर्यटक पहुंचे सरिस्का

पर्यटन सीजन में सरिस्का में पर्यटकों की आवाजाही खूब रहती है, लेकिन सितम्बर में ऑफ पर्यटन सीजन में पर्यटकों ने सरिस्का की सैर की। हालांकि इस दौरान पाण्डुपोल मंदिर पर दर्शन को जाने वाले धार्मिक पर्यटकों की संख्या ज्यादा रही। मानसून के दौरान ऑफ पर्यटक सीजन में सरिस्का में पाण्डुपोल रूट पर्यटकों के लिए खुला रखा गया था।

इन दिनों बाघों की खूब हो रही साइटिंग

इस पर्यटन सीजन में सरिस्का में पर्यटकों को बाघों की खूब साइटिंग हो रही है। सरिस्का के बाघ एसटी-15, एसटी-21 एवं बाघिन एसटी-9 पर्यटकों काे खूब लुभाती रही है।

धार्मिक पर्यटकों की संख्या भी खूब

सरिस्का में सितम्बर में पाण्डुपाेल मंदिर दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या खूब रही। इस माह में पाण्डुपोल मंदिर के लिए सदर गेट से 1342 मोटर साइकिल, 435 जीप व कार ऑफ लाइन एवं 2003 ऑनलाइन बुक हुई। वहीं ऑफ लाइन 4 बस व ऑनलाइन 29 बसों की बुकिंग हुई। इसके अलावा ऑफ लाइन जिप्सी में 187 व ऑनलाइन 142 सीटें बुक हुई। केंटर में ऑफ लाइन 82 व ऑनलाइन 21 सीटें बुक हुई।

पर्यटक व छात्रों ने भी की सैर

सितम्बर में भारतीय ने ऑफ लाइन 123 तथा ऑनलाइन 163 पर्यटकों ने बुकिंग करा सैर की। वहीं 8 गैर भारतीयों तथा 139 छात्रों ने भी सरिस्का की सैर की।

Hindi News / State / सरिस्का: इन दो दिनों में रहती है पर्यटकों की बहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.