scriptWatch Video : यहां सड़क पर उतरे जलदायकर्मी, जमकर लगाए नारे… | Patrika News
पाली

Watch Video : यहां सड़क पर उतरे जलदायकर्मी, जमकर लगाए नारे…

आरडब्ल्यूएसएससी बोर्ड में विभाग देने का विरोध

पालीJul 25, 2024 / 08:51 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : यहां जलदायकर्मी उतरे सड़क पर, नारे लगाकर किया प्रदर्शन

पाली शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन करते जलदाय विभाग के अ​धिकारी व कर्मचारी।

पाली। बजट घोषणा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी में हस्तारित करने की घोषणा हुई है। इससे नाराज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को रैली निकाल रोष जताया। कलक्ट्रेट के समक्ष नारे लगाकर विरोध जताया। मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी में हस्तांतरित करने के विरोध में अभियंता, मन्त्रालयिक कर्मचारी व तकनीकी कर्मचारी वर्ग के कार्मिक जलदाय विभाग भैरूघाट कार्यालय में एकत्रित हुए। वहां से संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर रैली निकाली। जो गांधी मूर्ति, सूरजपोल, अंहिसा सर्कल होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। वहां मुख्यमन्त्री महोदय के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अभियंता वर्ग से मनीष माथुर, कानसिंह राणावत, रामलखन मीणा, महेन्द्रसिंह राठौड, भंवरलाल पिण्डेल, शोभा कुमारी, वैशाल बंसल, हिमांशु अग्रवाल, डूंगाराम नोगिया, हर्षवर्धन पुरोहित, विरेन्द्र सिंह, चेतन दवे, राजेश व्यास व मघुसुदनजांगिड़ आदि मौजूद रहे।

यह बताई समस्याएं

-जल वितरण व्यवस्था निजी हाथों में गडबड़ा जाएगी। आमजन को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

-विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अन्याय होगा।

-हैण्डपम्प, नलकूप आदि की स्वीकृतियों पर ऋण नहीं मिल सकेगा।
-राज्य की पेयजल व्यवस्था प्रभावित होगी।

-कार्मिकों को वेतन भुगतान सहित अन्य कार्य प्रभावित होंगे।

Hindi News/ Pali / Watch Video : यहां सड़क पर उतरे जलदायकर्मी, जमकर लगाए नारे…

ट्रेंडिंग वीडियो