नीरज कल पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में नज़र आएंगे। उनके साथ पाकिस्तान के अर्शद नदीम भी दिखेंगे। दोनों को ग्रुप बी में रखा गया है। वहीं डायमंड लीग जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वाडलेजच को ग्रुप ए में रखा गया है। वाडलेजच ओलंपिक में भी नीरज को कड़ी टक्कर देंगे। इसके अलावा अन्य भारतीय एथलीट किशोर जेना को भी ग्रोप ए में रखा गया है।
कब और कहाँ देखे Neeraj Chopra Qualification Match
पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड का ग्रुपए इवैंट कल राउंड दोपहर 1:50 बजे शुरू होगा। वहीं ग्रुप बी का इवैंट दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पेरिस ओलंपिक का अंग्रेजी में प्रसारण कर रहे हैं। साथ ही तमिल और तेलुगु विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 खेलों को हिंदी में लाइव करेंगे। दर्शकों को इन सभी चैनलों पर नीरज चोपड़ा को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस इवैंट की पल -पल की अपडेट आप
patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं। अगर नीरज क्वालीफिकेशन राउंड से सफलतापूर्वक आगे बढ़ जाते हैं तो वे फाइनल में 8 अगस्त को 11:55 बजे दिखाई देंगे।