scriptNeeraj Chopra Qualification Live Streaming: खत्म हुआ इंतज़ार, कल एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब, कहां और कैसे देखें जैवलिन थ्रो इवैंट | Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Match Date Time When And Where To Watch Live Streaming MEN'S JAVELIN THROW QUALIFICATION | Patrika News
अन्य खेल

Neeraj Chopra Qualification Live Streaming: खत्म हुआ इंतज़ार, कल एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब, कहां और कैसे देखें जैवलिन थ्रो इवैंट

Neeraj Chopra Qualification Live Streaming: पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड का ग्रुपए इवैंट कल राउंड दोपहर 1:50 बजे शुरू होगा। वहीं ग्रुप बी का इवैंट दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा। पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 11:53 am

Siddharth Rai

Neeraj Chopra Qualification

Neeraj Chopra Qualification

Neeraj Chopra Men’s Javelin Throw Qualification Live Streaming: पेरिस ओलंपिक में भारत का अबतक का सफर बेहद साधारण रहा है। भारत ने 10 दिन में अबतक मात्र तीन मेडल जीते हैं और पदक तालिका में टॉप-50 से बाहर है। ऐसे में सभी फैंस को अपने स्टार नीरज चोपड़ा के इवैंट का बेसब्री से इंतजार है। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज कल यानि पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन एक्शन में दिखेंगे।
नीरज कल पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में नज़र आएंगे। उनके साथ पाकिस्तान के अर्शद नदीम भी दिखेंगे। दोनों को ग्रुप बी में रखा गया है। वहीं डायमंड लीग जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वाडलेजच को ग्रुप ए में रखा गया है। वाडलेजच ओलंपिक में भी नीरज को कड़ी टक्कर देंगे। इसके अलावा अन्य भारतीय एथलीट किशोर जेना को भी ग्रोप ए में रखा गया है।

कब और कहाँ देखे Neeraj Chopra Qualification Match

पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड का ग्रुपए इवैंट कल राउंड दोपहर 1:50 बजे शुरू होगा। वहीं ग्रुप बी का इवैंट दोपहर 3:20 बजे से शुरू होगा। पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पेरिस ओलंपिक का अंग्रेजी में प्रसारण कर रहे हैं। साथ ही तमिल और तेलुगु विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 खेलों को हिंदी में लाइव करेंगे। दर्शकों को इन सभी चैनलों पर नीरज चोपड़ा को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस इवैंट की पल -पल की अपडेट आप patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं। अगर नीरज क्वालीफिकेशन राउंड से सफलतापूर्वक आगे बढ़ जाते हैं तो वे फाइनल में 8 अगस्त को 11:55 बजे दिखाई देंगे।

Hindi News / Sports / Other Sports / Neeraj Chopra Qualification Live Streaming: खत्म हुआ इंतज़ार, कल एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब, कहां और कैसे देखें जैवलिन थ्रो इवैंट

ट्रेंडिंग वीडियो