scriptSBI ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से जुटाए 10 हजार करोड़ रुपए, FY 2025 में ₹25,073 करोड़ जुटाएगा बैंक | SBI raised Rs 10 thousand crore from infrastructure bonds, the bank will raise ₹ 25,073 crore in FY 2025 | Patrika News
राष्ट्रीय

SBI ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से जुटाए 10 हजार करोड़ रुपए, FY 2025 में ₹25,073 करोड़ जुटाएगा बैंक

Infrastructure Bond SBI: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 सालों के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 09:19 am

Akash Sharma

SBI
Infrastructure Bond SBI: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 सालों के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह राशि 7.36 प्रतिशत की कूपन रेट पर जुटाई है।

SBI ने बताया कहां जाएगा ये पैसा

SBI ने कहा कि बॉन्ड के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग राजमार्गों, पावर प्लांट, बुनियादी ढांचे और किफायती आवास क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा लॉन्ग टर्म संसाधनों को बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। एसबीआई ने कहा कि इस निर्गम को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह पांच हजार करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग 4 गुना ज्यादा अभिदान मिला।

SLR और CRR को दी गई छूट

SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस निर्गम से लॉन्ग टर्म बॉन्ड कर्व विकसित करने में मदद मिलेगी और अन्य बैंकों को भी लंबी अवधि के बॉन्ड जारी करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से प्राप्त इनकम को स्टैचटोरी लिक्विडिटी रेश्यो (SLR) और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) जैसी रेग्युलेटरी रिजर्व रिक्वायरमेंट्स से छूट दी गई है। पूरी राशि को ऋण देने के कामों में लगाया जा सकता है।

Financial Year 2025 में ₹25,073 करोड़ जुटाएगा बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में लोन के माध्यम से 3 बिलियन डॉलर (25,073 करोड़ रुपए) तक जुटाने को मंजूरी दी थी। देश के सबसे बड़े लेंडर SBI ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी।

Hindi News/ National News / SBI ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से जुटाए 10 हजार करोड़ रुपए, FY 2025 में ₹25,073 करोड़ जुटाएगा बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो