scriptBastar News: तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खबर, वनमंत्री ने बताया कब और कैसे मिलेगा पैसा | Bastar News: forest minister told when money will received | Patrika News
नारायणपुर

Bastar News: तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खबर, वनमंत्री ने बताया कब और कैसे मिलेगा पैसा

Bastar News: वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

नारायणपुरJun 18, 2024 / 02:31 pm

Kanakdurga jha

Bastar News
Bastar News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मागर्दर्शन में वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इन जिलों में बैंकों की शाखाएं दूर-दूर हैं, इसलिए वनमंत्री ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को यह निर्देश जारी किए हैं। सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के हाट-बाजारों में कैप लगाकर तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान किया जाएगा।

Bastar News: तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ऐसे मिलेगा पैसा

प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर तथा वन मंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला यूनियन द्वारा आपसी समन्वय से प्रस्तावित क्षेत्र के अंतर्गत हाट बाजार या अन्य उपयुक्त स्थान पर कैप का आयोजन कर संबंधित संग्राहकों को तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्ड में उचित प्रविष्टि कर नगद भुगतान करते हुये पावती प्राप्त करेंगे।
नगद भुगतान के पूर्व पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा नगद भुगतान से संबंधित समस्त कार्य की संपूर्ण वीडियोग्राफी करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। संबंधित जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में उपरोक्त कैप के दौरान संग्राहकों को आवश्यकतानुसार आधार कार्ड जारी करने, बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Bastar News: 19 मेडिकल स्टोर्स में जांच कर दंग रह गई पुलिस, CM साय ने दिया था निर्देश

मंत्री केदार ने उठाई थी समस्या

वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश रविवार को मंत्रालय से जारी कर दिए गए हैं। सुकमा बीजापुर और नारायणपुर जिलों के अलावा अन्य जिलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को उनके खाते में पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाता है।

Bastar News: बैँक को सहयोग के लिए कहा जाएगा

इस हेतु सीएससी स्थानीय बैंक आदि से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा। संग्राहकों द्वारा प्राप्त बैंक खाता विवरण के अनुरूप संग्राहक सर्वेक्षण साटवेयर तेन्दूपत्ता पेमेंट साटवेयर में आवश्यक पंजीयन आदि जिला यूनियन तथा सीएससी के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि के भुगतान की कार्यवाही 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Narayanpur / Bastar News: तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खबर, वनमंत्री ने बताया कब और कैसे मिलेगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो