scriptदूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले देश के छठे नेता ओम बिरला | The sixth leader of the country to become the Speaker of Lok Sabha for the second time | Patrika News
कोटा

दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले देश के छठे नेता ओम बिरला

संसद के सभी दलों के नेताओं ने दी ओम बिरला को बधाई

कोटाJun 26, 2024 / 01:00 pm

Mukesh

ओम बिरला बुधवार को दूसरी बार फिर से ध्वनिमत से लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। वे 18वीं लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे।
कांग्रेस प्रत्याशी के सुरेश को हराया

भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के प्रत्याशी ओम बिरला ने कांग्रेस के प्रत्याशी के सुरेश को चुनाव में पराजित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा, Òमैं पूरे सदन को बधाई देता हूं। हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
दूसरे बार स्पीकर बनने वाले छठें अध्यक्ष
ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले छठें नेता हैं। सबसे पहले 1956 से 1962 तक एमए अय्यंगार लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे। इसके बाद नीलम संजीव रेड्डी 1967 से 1969 तक और दूसरी बार मार्च 1977 से जुलाई 1977 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे। नीलम संजीव रेड्डी के कार्यकाल के बीच 1969 से 1975 तक जीएस ढिल्लों स्पीकर रहे। 1980 से 1989 तक बलराम जाखड़ स्पीकर रहे। जिन्होंने स्पीकर के तौर पर दो कार्यकाल पूरे किए। 1998 से 2002 तक जीएमसी बालयोगी लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।

Hindi News / Kota / दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले देश के छठे नेता ओम बिरला

ट्रेंडिंग वीडियो