राज्य

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू-पोंछा व खाना बनाने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के कस्बा विजयगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का स्कूल परिसर के अंदर खाना बनाते हुए और स्कूल के फर्श पर छात्रा द्वारा पोछा लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

Sep 28, 2022 / 05:55 pm

Anand Shukla

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से साफ सफाई और झाड़ू पोछा करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिन बच्चों के हाथों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए किताबें होनी चाहिए थी। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मासूम छात्राओं के हाथों में विद्यालय की सफाई और खाने बनाने का जिम्मा सौप दिया गया है ।
छात्राओं के द्वारा स्कूल में किए जा रहे हैं घरेलू कामों की शिकायत करने पर प्रधानाचार्य द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि अगर उनके द्वारा शिकायत की गई तो छात्राओं का स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। गरीब मां-बाप ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अपने बच्चों को इसलिए पढ़ने के लिए भेजा था कि वह वहां जाकर शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे लेकिन गरीब मां-बाप के सपनों को विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा चकनाचूर किया जा रहा है। वहीं छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में झाड़ू पोंछा लगाने व चूल्हे पर खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

रूबी आसिफ खान काफिर बन गई, इसे जिंदा जलाएंगे.. गलियों में लगे जान से मारने के पोस्टर

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के कस्बा विजयगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का स्कूल परिसर के अंदर खाना बनाते हुए और स्कूल के फर्श पर छात्रा द्वारा पोछा लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं का कहना है कि उनके विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिदिन छात्राओं से विद्यालय परिसर में झाड़ू पोंछा लगवाया जाता है। इसके साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा उनसे चूल्हे पर खाना बनवाया जाता है।
छात्राओं का कहना है कि जब छात्राओं द्वारा स्कूल में झाड़ू पहुंचा और खाने बनाने के काम करने का विरोध किया जाता है तो प्रधानाचार्य बच्चों को अपने विद्यालय से नाम काटने की धमकी देती हैं। इसके साथ ही प्रधानाचार्य के डर और ख़ौफ के चलते छात्रा ने दबी हुई जुबान से कहा कि प्रधानाचार्य छात्रों से कहती हैं कि अगर स्कूल में किए जा रहे घरेलू काम कराने की शिकायत से बाहर जाकर की तो शिकायत करने पर उनका विद्यालय से नाम काट दिया जाएगा। फिलहाल विद्यालय में छात्राओं द्वारा काम करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

20 लाख की चोरी के खुलासे की मांग को लेकर पीड़ित बच्चों सहित अनशन पर बैठा

Hindi News / State / कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू-पोंछा व खाना बनाने का वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.