scriptकन्नौज: एक करोड़ की चरस नेपाल से औरैया, कन्नौज के रास्ते लाई जा रही थी कानपुर देहात, योजना हुई फेल | STF and Kannauj police recovered one crore hashish, Supply in Kanpur Dehat | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज: एक करोड़ की चरस नेपाल से औरैया, कन्नौज के रास्ते लाई जा रही थी कानपुर देहात, योजना हुई फेल

one crore rupees Charas coming to Kanpur Dehat, plan failed कन्नौज पुलिस और एसटीएफ ने 5 किलो चरस बरामद किया है। जो नेपाल से ट्रेन के रास्ते औरैया पहुंची थी। जिसे कानपुर देहात में खपाने की योजना थी। लेकिन कन्नौज पुलिस और एसटीएफ कानपुर ने पूरी योजना को फेल कर दी।

कन्नौजSep 15, 2024 / 01:19 pm

Narendra Awasthi

one crore rupees Charas coming to Kanpur Dehat, plan failed उत्तर प्रदेश की कन्नौज में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब कन्नौज पुलिस और एसटीएफ कानपुर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए बताई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह चरस नेपाल से लाई गई थी और जिसे कानपुर देहात में लोगों के बीच बेचना था।
यह भी पढ़ें

विशेष संप्रदाय के युवक ने कई युवतियों को अपनी जाल में फंसाया, शारीरिक शोषण का वीडियो किया वायरल

one crore rupees Charas coming to Kanpur Dehat, plan failed नेपाल से बिहार होते हुए ट्रेन से 5 किलो चरस औरैया पहुंची। ‌जहां से कन्नौज लाई गई।‌ कन्नौज कोतवाली पुलिस और एसटीएफ कानपुर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया। जिसमें आदित्य और परशुराम निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात शामिल है। चरस के काले कारोबार में अंकित कुमार और दीपक गुप्ता निवासी छपरा बिहार भी साथी है। इसमें नेपाल का एक व्यक्ति भी शामिल है। जिससे चरस लिया गया है।

क्या कहते हैं एसपी?

one crore rupees Charas coming to Kanpur Dehat, plan failed‌ एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि दीपक और अंकित का नेपाल के रहने वाले व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिससे चरस लिया गया था। इस चरस को कानपुर देहात में आदित्य को देना था। बिहार से ट्रेन के माध्यम से औरैया पहुंचे। डिलीवरी देने के लिए कन्नौज आए थे। जिनके पास से 5 किलो चरस बरामद की गई है। साथ में एक बाइक भी मिली है। आदित्य और परशुराम पर पहले से ही एनडीपीएस सहित कई अन्य मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में बताया गया कि चरस को स्थानीय स्तर पर लोगों को बेचा जाता है। इनके द्वारा किए गए कार्य और आगे क्या योजना थी के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। विवेचना प्रचलित है। ‌

Hindi News/ Kannauj / कन्नौज: एक करोड़ की चरस नेपाल से औरैया, कन्नौज के रास्ते लाई जा रही थी कानपुर देहात, योजना हुई फेल

ट्रेंडिंग वीडियो