scriptपारिवारिक चिकित्सा प्रणाली व चुनौतियों पर मंथन करेंगे विशेषज्ञ | Patrika News
स्वास्थ्य

पारिवारिक चिकित्सा प्रणाली व चुनौतियों पर मंथन करेंगे विशेषज्ञ

पिछले एक दशक में फैमिली मेडिसिन का अभ्यास करने वाले एमबीबीएस चिकित्सकों की संख्या में कमी आई है।

बैंगलोरJun 24, 2024 / 07:56 pm

Nikhil Kumar

-पारिवारिक चिकित्सकों का सम्मेलन 20 अक्टूबर को

बेंगलूरु. मेंगलूरु फैमिली डॉक्टर्स एसोसिएशन अपनी 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर 20 अक्टूबर को मेंगलूरु में राज्य स्तरीय Family Physicians का सम्मेलन आयोजित करेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नय्या कुलाल उलथुर ने कहा कि सम्मेलन का विषय ‘पारिवारिक चिकित्सा प्रणाली का अतीत, वर्तमान और भविष्य’ होगा। Karnataka और देश भर से वरिष्ठ पारिवारिक चिकित्सकों को पारिवारिक चिकित्सा प्रणाली के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पिछले एक दशक में फैमिली मेडिसिन का अभ्यास करने वाले एमबीबीएस चिकित्सकों की संख्या में कमी आई है। इसलिए मेंगलूरु फैमिली डॉक्टर्स एसोसिएशन एमबीबीएस छात्रों और प्रशिक्षुओं के बीच फैमिली मेडिसिन सिस्टम के महत्व के बारे में जागरूकता भी पैदा करेगा।

Hindi News/ Health / पारिवारिक चिकित्सा प्रणाली व चुनौतियों पर मंथन करेंगे विशेषज्ञ

ट्रेंडिंग वीडियो