scriptNEET 2024 Scam: MP की मोहन सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, 14 दिन में दें जवाब | NEET 2024 Scam gwalior high court sent notice to MP Government NTA | Patrika News
ग्वालियर

NEET 2024 Scam: MP की मोहन सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, 14 दिन में दें जवाब

NEET 2024 Scam: अभ्यर्थी अभिनव सिंह ने एनटीए को दी थी चुनौती, एक ही सेंटर से 7 छात्र टॉप लिस्ट में कैसे?

ग्वालियरJun 19, 2024 / 07:55 am

Sanjana Kumar

NEET 2024 Scam: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में नीट मामले में राज्य सरकार और एनटीए को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने नोटिस का दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

अभ्यर्थी अभिनव सिंह ने वनस्पति शास्त्र में 151 अंक मिलने पर एनटीए को चुनौती दी है। एक ही सेंटर से 7 छात्र टॉप लिस्ट में आने पर गड़बड़ी के आरोप लगाकर जांच की मांग की है। याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार और एनटीए को तलब किया है।
बता दें कि NEET UG 2024 में सामने आई गड़बड़ी के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से कहा कि NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित करने में ‘0.001 Percent लापरवाही’ की भी गंभीरता से जांच की जाए, क्योंकि परीक्षा की तैयारी में देश के लाखों बच्चों ने बहुत मेहनत की। कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकारना चाहिए। जस्टिस विक्रम नाथ और एसवीएन. भट्टी की वैकेशन बेंच ने माना कि कोई गड़बड़ी तो हुई है। हम उसे नजरंदाज नहीं कर सकते।

Hindi News / Gwalior / NEET 2024 Scam: MP की मोहन सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, 14 दिन में दें जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो