scriptनिर्वाचन आयोग की बड़ी पहल, अब घर बैठे मतदान कर सकेंगे ये लोग, गाइडलाइन जारी | lok sabha election 2024 voters completed 85 years of age will get this | Patrika News
गोंडा

निर्वाचन आयोग की बड़ी पहल, अब घर बैठे मतदान कर सकेंगे ये लोग, गाइडलाइन जारी

lok sabha election 2024: निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत 85 साल की उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी। आइए जानते हैं क्या है गाइडलाइन…

गोंडाApr 03, 2024 / 09:16 am

Mahendra Tiwari

img-20240321-wa0003.jpg

भारत निर्वाचन आयोग

lok sabha election 2024: निर्वाचन आयोग अब 85 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को विशेष सुविधा देने जा रहा है। अब वह घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए बीएलओ घर- घर जाकर फार्म 12 डी उपलब्ध करायेंगे। आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है। दरअसल पचासी वर्ष से अधिक उम्र के अधिकांश लोग मतदान केंद्र पर लाइन लगाकर वोट डालने में असमर्थ होते थे। जिससे इनका वोट नहीं पड़ पाता था। आयोग की इस सुविधा से बुजुर्ग अब घर बैठे वोट डाल सकेंगे।
lok sabha election 2024: निर्वाचन आयोग 85 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को पोस्टल बैलेट सुविधा देने जा रहा है। आयोग ने प्रत्येक जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। गोंडा जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। आयोग ने ऐसे मतदाताओं को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की निर्देश दिए हैं।
______

यह भी पढ़े: lok sabha election 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी करेगी नया प्रयोग? आ सकता है चौंकाने वाला फैसला

_______

बीएलओ घर- घर जाकर उपलब्ध कराएंगे फॉर्म

अब अपनी मर्जी से ऐसे बुजुर्ग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर बैठे अपना मत दे सकते हैं। इसके लिए फार्म-12डी (प्रारूप-12घ) सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयुवर्ग से ऊपर के मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद भरा हुआ फार्म फार्म-12डी (प्रारूप-12घ) भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर मीनू के अन्तर्गत Candidate Nomination and other forms का लिंक पर उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रत्येक जिले के निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट डीईओ पोर्टल के होमपेज पर फार्म – 12डी का लिंक हिन्दी और अंग्रजी भाषा में उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।

Hindi News/ Gonda / निर्वाचन आयोग की बड़ी पहल, अब घर बैठे मतदान कर सकेंगे ये लोग, गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो