scriptअभी टी20 से संन्यास नहीं लेंगे स्टीव स्मिथ, लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलने की जताई इच्छा | Steve Smith Shuns Retirement Talk, want to play 2028 Los Angeles Olympics | Patrika News
क्रिकेट

अभी टी20 से संन्यास नहीं लेंगे स्टीव स्मिथ, लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलने की जताई इच्छा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि 35 वर्षीय स्मिथ भी खासतौर पर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

नई दिल्लीAug 21, 2024 / 11:56 am

Siddharth Rai

Steve Smith Shuns Retirement: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है वह लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलना चाहते हैं। स्मिथ ने हाल ही में सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का बीबीएल के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध का अभिप्राय है वह कम से कम 2026-27 तक पेशेवर क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्मिथ का मानना है कि वह इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम से जुड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं अगले चार साल तक कम से कम टी-20 क्रिकेट खेलता रहूंगा। यह एक ऐसा प्रारुप है, जिसे मैं अन्य दूसरे प्रारुप के अलावा फ्रैंचाइजी क्रिकेट में लंबे समय तक खेल सकता हूं। मैंने तीन साल का अनुबंध किया है और एक साल बाद ओलंपिक होगा। मैं ओलंपिक का हिस्सा बनना चाहता हूं, यह एक बेहतरीन अनुभव होगा।” अन्य प्रारूपों से संन्यास की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा, “मेरी अभी संन्यास की कोई योजना नहीं है। मैं फिलहाल क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और इन गर्मियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “यह एक बेहतरीन सीरीज़ होने जा रही है। हम (ऑस्ट्रेलिया और भारत) वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की दो बेहतरीन टीमें हैं। हमने पिछले साल ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है। भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर बेहतरीन रही है और उन्होंने यहां अच्छा क्रिकेट खेला है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार हम पासा पलटेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो गए, इसलिए हमें यह इस साल जरूर करना है।”
उन्होंने कहा, “मैं कहीं भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। अगर दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर जाते हैं तो भी नई गेंद को संभालने मुझे नंबर चार पर आना ही होगा। मेरे लिए बस यह एक नंबर है। मैंने नंबर तीन पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की है और कई बार पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बाद मैंने नई गेंद के खिलाफ भी रन बनाए हैं। मेरे लिए बस एक ही चीज सीखने वाली है कि कैसे क्षेत्ररक्षण के बाद 10 मिनट के भीतर ही मैं स्वयं को बल्लेबाजी के लिए तैयार कर सकूं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / अभी टी20 से संन्यास नहीं लेंगे स्टीव स्मिथ, लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलने की जताई इच्छा

ट्रेंडिंग वीडियो