रास्ते व सड़क नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदे जा चुके हैं। जिनमें पानी भरा हुआ है और लगातार शहर में चारों तरफ उन गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। आम जनजीवन का सड़क पर निकलना मौत के खतरे के बराबर है।
यह भी पढ़ें
बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम से बोला युवक- या तो गोली मार दो या सुरक्षा दो
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा जो शहर के चारों तरफ नयी आबादी हैं। वहां बारिश के चलते कई-कई फुट हुए जलभराव के चलते लोग खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं। घरों में पानी भरा हुआ है लोग छतों पर रह रहे हैं। उनके जीवन की सुरक्षा एवं उनके खान-पान की व्यवस्था प्रशासन अविलंब करें। जबकि अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा जो दस-दस परसेंट टैक्स बढ़ाए गए। स्मार्ट सिटी के नाम पर जो सरकार से पैसा आया उसके प्रयोग में जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से करायी जाए ।