scriptसब्जी की स्थानीय आवक नहीं, धनिया पत्ती पहली बार 400 रुपए के पार | Patrika News
छतरपुर

सब्जी की स्थानीय आवक नहीं, धनिया पत्ती पहली बार 400 रुपए के पार

जो हरी सब्जियां 15 से 20 रुपए किलो तक बिक रही थी, वे 40 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इन सभी सब्जियों में सबसे अधिक उछाल धनिया पत्ती में आया है। पिछले सप्ताह तक जो धनिया पत्ती 80 रुपए किलो थी, वह 400 रुपए पहुंच गई है। पिछले सप्ताह तक हाट बाजार में भिंडी, गिलकी, बैंगन, कद्दू कटहल, करेला और लौकी जैसी सब्जियां 20 रुपए किलो बिक रही थी। जो आज 40 रुपए किलो पहुंच गई हैं।

छतरपुरJul 01, 2024 / 11:10 am

Dharmendra Singh

market

सब्जी बेचते दुकानदार

छतरपुर. तेज गर्मी और गावों में गिरते जलस्तर का असर सब्जियों के उत्पादन पर पड़ रहा है। शहर के हाट बाजार में पिछले सप्ताह तक जो टमाटर 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा था, अब उसके भाव 60 रुपए किला पहुंच गए हैं। वहीं जो हरी सब्जियां 15 से 20 रुपए किलो तक बिक रही थी, वे 40 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इन सभी सब्जियों में सबसे अधिक उछाल धनिया पत्ती में आया है। पिछले सप्ताह तक जो धनिया पत्ती 80 रुपए किलो थी, वह 400 रुपए पहुंच गई है। पिछले सप्ताह तक हाट बाजार में भिंडी, गिलकी, बैंगन, कद्दू कटहल, करेला और लौकी जैसी सब्जियां 20 रुपए किलो बिक रही थी। जो आज 40 रुपए किलो पहुंच गई हैं। वहीं 40 रुपए किलो वाला मुरार 80 रुपए और 60 रुपए किलो वाली शिमला मिर्च 80 रुपए पहुंच गई है।

आम आदमी का बिगड़ा बजट


शहर की पूनम श्रीवास्तव, स्नेहा मिश्रा ने बताया कि बीते सप्ताह तक जितनी सब्जी 200 रुपए में आ जाती थी, आज वह 400 से 500 रुपए में आ रही है। बीते सप्ताह तक फेरी लगाने वाले दुकानदार घर आकर टमाटर 15 से 20 रुपए किलो में बेच रहे थे, आज कहीं टमाटर 60 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है। जो हरी सब्जियां 20 रुपए किलो थीं वे 40 रुपए किलो पहुंच गई हैं।

जल स्तर गिरने का पड़ा असर


नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि बीते बारिश के मौसम में जिले में औसत से कम बारिश हुई। इसलिए शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का जलस्तर गिर गया। बीते एक माह से जिले में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। इसलिए हरी सब्जियां उस मात्रा में नहीं बढ़ रहीं, जितना उन्हें बढऩा चाहिए। जिससे उत्पादन में कमी आई और आवक घट गई । इन सब कारणों के चलते सब्जी के दामों में अचानक उछाल देखने को मिल रहा है। यदि जल्द ही बारिश शुरू नहीं हुई तो आगामी दिनों में हरी सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं।

Hindi News/ Chhatarpur / सब्जी की स्थानीय आवक नहीं, धनिया पत्ती पहली बार 400 रुपए के पार

ट्रेंडिंग वीडियो