बिहार विधानसभा चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी बाहुबलियों की किस्मत या फिर उनकी करीबियों की किस्मत दांव पर लगी है। ऐसे ही बाहुबली है बिहार के छोटे सरकार उर्फ विधायक अनंत सिंह।
Hindi News / State / ये हैं बिहार के ‘छोटे सरकार’, नीतीश कुमार भी जोड़ते हैं इनके आगे हाथ!