प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत हनुमानजी के अगाध भक्त हैं। शनिवार को उनका भक्ति भाव तब सामने आ गया जब वे हनुमानजी के दर्शन करने घर से पैदल ही निकल पड़े। अपने मूल निवास विजयपुर से वे पैदल चलते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचे।वे करीब 9 किमी तक पैदल चले।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ वन मंत्री रामनिवास रावत आमतौर पर सफेद कपड़े ही पहनते हैं पर हनुमानजी की पूजा अर्चना के लिए जाते समय उन्होंने विशेष तौर पर पीले वस्त्र पहने थे। छिमछिमा हनुमान मंदिर में उन्होंने हनुमानजी की भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
छिमछिमा हनुमान मंदिर में इन दिनों मेला भी लगा है। मेले में बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। वन मंत्री रामनिवास रावत में मेले में जलसेवा की, भक्तों को पानी पिलाया। इस प्रसिद्ध मेला में श्रद्धालुओं की पेयजल व्यवस्था के लिए लगाई गई प्याऊ पर खड़े होकर वन मंत्री ने भक्तों को पानी पिलाया।
इस मौके पर मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त करने पैदल चलकर आया। खुद को भाग्यशाली मानता हूं। वन मंत्री ने हनुमानजी से क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।