भेल के इस रिटायर्ड अफसर को गैंग ने एक विदेशी लड़की के नाम पर अपने जाल में फंसाया। अफसर के करोड़ों रुपए की डिमांड की गई। उसे किडनैप भी कर लिया। आखिरकार मामले की पुलिस में शिकायत हुई जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : तीन टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान बताया जा रहा है कि अधिकारी को रशियन लड़की के साथ हनीट्रैप में फंसाया गया। अफसर को ब्लेकमेल किया जाने लगा। उससे खासी राशि ऐंठ ली गई।
हनीट्रैप गैंग में शामिल एक बदमाश ने खुद को पुलिस की क्राइम ब्रांच का सदस्य बताया। कथित पुलिसकर्मी बनकर उसने अफसर को अरेस्टिंग का डर दिखाकर खूब वसूली की। इतना ही नहीं, रिटायर्ड अफसर को वसूली के लिए भोपाल से अगवा कर जबलपुर लेकर पहुंच गए। इससे तंग आकर भेल के रिटायर्ड अधिकारी ने गोविंदपुरा पुलिस में शिकायत कर दी।
रिटायर्ड अफसर की शिकायत के बाद पुलिस ने हनीट्रैप गैंग आपरेट कर रहीं दो महिलाओं समेत चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस रशियन युवती की तलाश में भी जुटी है।