scriptआबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा | acb bundi team trap jamadar of excise department for taking bribe | Patrika News
बारां

आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा

शहर में बूंदी एसीबी की टीम ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी टीम आरोपी जमादार दारा ङ्क्षसह जाट को गिरफ्तार कर बारां से कोटा लाई। यहां शुक्रवार को उसे एसीबी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

बारांMay 10, 2024 / 11:56 pm

mukesh gour

शहर में बूंदी एसीबी की टीम ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी टीम आरोपी जमादार दारा ङ्क्षसह जाट को गिरफ्तार कर बारां से कोटा लाई। यहां शुक्रवार को उसे एसीबी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

शहर में बूंदी एसीबी की टीम ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी टीम आरोपी जमादार दारा ङ्क्षसह जाट को गिरफ्तार कर बारां से कोटा लाई। यहां शुक्रवार को उसे एसीबी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।


बूंदी एसीबी की टीम ने की कार्रवाई, बाइक छोडऩे और केस बनाने के लिए धमकाया
बारां.
शहर में बूंदी एसीबी की टीम ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के जमादार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी टीम आरोपी जमादार दारा ङ्क्षसह जाट को गिरफ्तार कर बारां से कोटा लाई। यहां शुक्रवार को उसे एसीबी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।

यह है मामला

एसीबी टीम बूंदी के उपाधीक्षक ज्ञानचन्द मीना ने बताया कि मंडोला निवासी परिवादी एक ढाबा संचालक ने 30 अप्रैल को बूंदी एसीबी को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि आबकारी विभाग में तैनात जमादार दाराङ्क्षसह जाट उसके ढाबे से उसकी मोटरसाइकिल जबरन लेकर चला गया। इसे छुड़ाने जाने पर धारा ङ्क्षसह ने उस पर शराब बेचने का आरोप लगाया। आरोपी ने बाइक छोडऩे और शराब बेचने का केस न बनाने के एवज में उससे 20 हजार रुपए मासिक बंदी की मांग की। जब परिवादी ने असमर्थता जताई तो उसे डराया, धमकाया।

ढाबे पर रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

परिवादी की शिकायत पर एसीबी बूंदी की टीम ने उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीणा के नेतृत्व में गुरुवार देर रात को आरोपी जमादार को परिवादी के मंडोला स्थित ढाबे पर सात हजार की रिश्वत लेते हुए रंगो हाथों ट्रैप किया।इससे पूर्व आरोपी सत्यापन के दौरान परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। जमादार के शराब बेचने वालों से बंदी मांगने पर आबकारी के विभाग के बड़े अधिकारियों पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। एसीबी टीम आरोपी के कॉल डिटेल्स खंगाल कर इस रिश्वत प्रकरण से जुड़े अन्य संदिग्ध अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जांच करेगी।

आरोपी को ऐसे दबोचा

जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने के मामले में आरोपी आबकारी विभाग के जमादार को रंगे हाथों पकडऩे के लिए मण्डोला स्थित परिवादी के ढाबे पर गुरुवार रात्रि को परिवादी ने बुलाया। यहां पहले ही एसीबी टीम के जवान मौजूद थे। जैसे ही आरोपी जमादार ढाबे पर पहुंचा। परिवादी ने उसे 7 हजार रुपए दिए, दाराङ्क्षसह आठ हजार रुपए मांग रहा था। इसी दौरान इशारा मिलने पर आरोपी को दबोच लिया गया। आरोपी ने इस दौरान भागने का प्रयास भी किया।

सुबह तक चलती रही एसीबी की कार्रवाई

रिश्वत के आरोपी जमादार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर शहर के तेलफैक्ट्री क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी ले आई। जहां पर सम्पूर्ण कार्रवाई की गई। कार्रवाई करते हुए सुबह हो गई थी। बाद में उसे यहां से कोटा ले जाया गया।

Hindi News/ Baran / आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा

ट्रेंडिंग वीडियो