scriptCG cash van accident: 2 करोड़ रुपए से भरा कैश वैन नेशनल हाइवे पर पलटा, 2 गार्ड समेत 5 घायल, पहुंची पुलिस | CG cash van accident: cash van filled with Rs 2 crore overturned on NH, 5 injured | Patrika News
बलरामपुर

CG cash van accident: 2 करोड़ रुपए से भरा कैश वैन नेशनल हाइवे पर पलटा, 2 गार्ड समेत 5 घायल, पहुंची पुलिस

CG cash van accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर सेमरसोत रेस्ट हाउस के पास पुलिया के टर्निंग पर अनियंत्रित होकर पलट गया था वाहन, दूसरे वाहन में रुपए शिफ्ट कर भेजा गया बैंक

बलरामपुरJul 08, 2024 / 09:05 pm

rampravesh vishwakarma

CG cash van accident
बलरामपुर. CG cash van accident: बलरामपुर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सोमवार को नेशनल हाइवे 343 पर सेमरसोत रेस्ट हाउस से आगे पुलिया के टर्निंग पर कैश वैन पलट (CG cash van accident) जाने से उसमें सवार 2 गार्ड समेत 5 लोगों को मामूली चोटें आईं। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से कैश निकालकर दूसरे वाहन से बैंक भेजा गया।

अंबिकापुर से सहकारिता बैंकों के लिए राजपुर, बलरामपुर होते हुए रामानुजगंज के लिए एटीएम कैश वैन (CG cash van accident on NH) वाहन क्रमांक सीजी04 पीपी 0972 जा रहा था।

जैसे ही कैश वैन सेमरसोत रेस्ट हाउस के नजदीक टर्निंग के पास पहुंचा तो तेज बारिश होने के कारण चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर वाहन सडक़ किनारे पलट (Cash van overturned) गया। इससे उसमें सवार चालक, परिचालक, सहयोगी एवं दो गार्ड घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
CG road accident: एनएच पर पुलिया से नीचे पलटा ट्रेलर, ड्राइवर-क्लीनर की दबकर मौत, शव निकालने में लगे 4 घंटे

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची और घायलों को मदद कर गाड़ी से निकाला, इसके बाद अपने वाहन में मौजूद फस्र्ट एड किट बॉक्स से उनका प्राथमिक उपचार किया।
CG cash van accident
दुर्घटना में सभी को मामूली चोटें आईं, उन्हें अस्पताल भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं दुर्घटना के लगभग 1 घंटे बाद बलरामपुर एवं पस्ता से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें
Balrampur accident: एनएच पर 2 ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर के पीछे की सीट पर सोए क्लीनर की मौत

दूसरे वाहन से भेजा गया कैश

पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त कैश वैन में मौजूद रकम को दूसरे गाड़ी से गंतव्य तक पहुंचने में मदद की गई। बताया जा रहा है कि कैश वैन में लगभग 2 करोड़ रुपए थे, इस रकम की सुरक्षा बड़ी चुनौती थी, अगर हाइवे पेट्रेालिंग टीम तत्काल नहीं पहुंचती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

Hindi News/ Balrampur / CG cash van accident: 2 करोड़ रुपए से भरा कैश वैन नेशनल हाइवे पर पलटा, 2 गार्ड समेत 5 घायल, पहुंची पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो