मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले का है जहाँ की निवासी 18 वर्षीय युवती ने इसी वर्ष कक्षा 12 पास किया है । आज युवती घर से मौका देखकर शहर कोतवाली पहुँची। वहां अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुक़दमा पंजीकृत कराया है । युवती ने 17 सितम्बर को अपने पिता पर शराब के नशे में बलात्कार करने का आरोप लगाया है ।
यह भी पढ़ें
गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के छात्र गांव गांव जा करके देंगे गरीब बच्चों को फ्री में कम्प्यूटर शिक्षा
पीड़िता ने बताया की जून के महीने में उसके पिता और माँ का झगड़ा हो गया था। जिसके बाद माँ ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद से उसका पिता मुझ पर गन्दी नजर रखता था। 17 सितम्बर को वह घर में अकेली थी, उसकी दादी व तीन छोटी बहनें गांव और अन्य जगह गई थीं । रात में सोते समय पिता ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया है, शोर मचाने का प्रयास करने पर पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी। इससे वह सहमी रही है,आज वह किसी तरह कोचिंग के बहाने घर से निकलकर कोतवाली आई और मुक़दमा पंजीकृत कराया है।
वहीं पीड़िता के मामा ने आरोप लगाते हर कहा कि पीड़िता चार बहनें हैं। पीड़िता के पिता ने पुत्र न होने से अपनी पत्नी को जहर खिलाकर मार दिया था, हालांकि उस समय उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। न्यायालय से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें