श्री गंगानगर

तीन बच्चों का पिता बोतल में भरने गया था पानी, पैर फिसलकर डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार का बुरा हाल…

बोतल में पानी भरते समय डिग्गी में डूबने से यूपी के एक युवक की दर्दनाक मौत ( youth dies due to drowning in pond ) हो गई। पुलिस ( sri ganganagar police ) ने बताया कि जितेंद्र शनिवार सुबह उठकर शौच को जाने के लिए वह डिग्गी से बोतल में पानी भरते समय पानी में फिसल गया। ( drowning in pond )

श्री गंगानगरDec 21, 2019 / 10:27 pm

abdul bari

श्रीगंगानगर
सदर थाना इलाके में 8 जेड वीरेंद्र चौधरी की ढाणी में शनिवार को बोतल में पानी भरते समय डिग्गी में डूबने से यूपी के एक युवक की दर्दनाक मौत ( youth dies due to DROWNING in pond ) हो गई। सदर थाने के हेड कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि गांव रामपुर कोडिया गोंडा उत्तरप्रदेश निवासी जितेंद्र (25) पुत्र लीलाधर ब्राह्मण अपने साथियों के साथ किन्नू के बैग में काम करता था।

साथी उसका इंतजार करते रहे लेकिन वह नही आया ( drowning in pond )

पुलिस ( Sri Ganganagar police ) ने बताया कि जितेंद्र शनिवार सुबह उठकर शौच को जाने के लिए वह डिग्गी से बोतल में पानी भरते समय पानी में फिसल गया। उसके अन्य साथी उसका इंतजार करते रहे लेकिन वह नही आया। बाद में जब उसे तलाश किया तो वह नही मिला।
तीन बच्चों का पिता था मृतक ( sri ganganagar crime news )

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाए ओर उन्हें डिग्गी में उतारा। तलाश के दौरान जितेंद्र का शव मिला। पुलिस ने शव निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक शादीशुदा था। उसके तीन बच्चे हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…

CAA : लोगों को बरगलाने के पर्चे बांटने पर रात को दौड़ी जयपुर पुलिस, घबराकर फौरन छिप गए आरोपी


राजस्थान सरकार के एक साल पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह बोले- ‘राजस्थान में हुआ बेमिसाल विकास’

छात्राओं से छेड़छाड़ कर मोबाइल नंबर लिखी पर्ची दे रहा था पुलिसकर्मी ! ग्रामीणों ने की पिटाई

Hindi News / Sri Ganganagar / तीन बच्चों का पिता बोतल में भरने गया था पानी, पैर फिसलकर डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार का बुरा हाल…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.