31 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन होने पर 3 महीने बाद मिलेगा योजना का लाभ
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से चलकर सूरतगढ़ जाने वाली पैसेंजर शनिवार शाम करीब 7 बजकर 53 मिनट पर केसरीसिंहपुर से रवाना हुई ही थी कि पांच किमी आगे पिल्लर संख्या 106/3 के निकट एक व्यक्ति के ट्रेन के आगे आने का मामला सामने आया।
फौजी की मौत पर मिली क्लेम की राशि साइबर जालसाज ने हड़पी
केसरीसिंहपुर थाना के हवलदार विमलेश कुमार ने बताया कि आसपास लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान आसा राम (32) पुत्र हरिराम नायक के रूप में हुई। वहीं, मृतक के दो पुत्रियां व एक पुत्र है। फिलहाल हादसे के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है और शव को केसरीेसिंहपुर की सीएचसी पर रखवाया है। हवलदार ने यह भी बताया कि ट्रेन से कटने पर शव के कई टुकड़े हो गए थे। उधर, घटना को लेकर करीब 20 मिनट तक ट्रेन वहां रुकी रही।