scriptश्रमिकों व मिस्त्रियों ने लगाया धरना, वार्ता में बनी सहमति | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रमिकों व मिस्त्रियों ने लगाया धरना, वार्ता में बनी सहमति

सूरतगढ़. मजदूरी सुनिश्चित करने,कार्यस्थल पर दुघर्टना होने पर इलाज का खर्च व इलाज पूर्ण होने तथा मजदूरी का खर्च ठेकेदार द्वारा वहन करने करने की मांग को लेकर पेटी कॉन्ट्रेक्टर सप्लायर एण्ड मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले श्रमिक नेता राजेन्द्र कुमार व कैलाश राठौड़ के नेतृत्व में श्रमिकों, मिस्त्रियों व सुपरवाइजरों ने धरना मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम करीब चार बजे तक सैन्य छावनी गेट के सामने चक 28 बस स्टेण्ड के पास लगाया। एमईएस के अधीन कार्यरत ठेेकेदारों व मजदूरों के बीच वार्ता हुई। इसमें ठेकेदोरों ने करीब पन्द्रह दिन में आर्मी गेट के सामने तारबंदी कर पार्किंग की सुविधा देने की आश्वासन दिया। जिसके बाद श्रमिकों ने धरना समाप्त किया।

श्री गंगानगरJan 29, 2025 / 04:26 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़. मजदूरी सुनिश्चित करने,कार्यस्थल पर दुघर्टना होने पर इलाज का खर्च व इलाज पूर्ण होने तथा मजदूरी का खर्च ठेकेदार द्वारा वहन करने करने की मांग को लेकर पेटी कॉन्ट्रेक्टर सप्लायर एण्ड मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले श्रमिक नेता राजेन्द्र कुमार व कैलाश राठौड़ के नेतृत्व में श्रमिकों, मिस्त्रियों व सुपरवाइजरों ने धरना मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम करीब चार बजे तक सैन्य छावनी गेट के सामने चक 28 बस स्टेण्ड के पास लगाया। एमईएस के अधीन कार्यरत ठेेकेदारों व मजदूरों के बीच वार्ता हुई। इसमें ठेकेदोरों ने करीब पन्द्रह दिन में आर्मी गेट के सामने तारबंदी कर पार्किंग की सुविधा देने की आश्वासन दिया। जिसके बाद श्रमिकों ने धरना समाप्त किया। पेटी कॉन्ट्रेक्टर सप्लायर एण्ड मजदूर संघर्ष समिति के श्रमिक नेता राजेन्द्र कुमार व कैलाश राठौड़ के नेतृत्व में श्रमिक, मिस्त्री व सुपरवाइजर मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सैन्य छावनी गेट के सामने चक 28 बस स्टेण्ड के पास एकत्रित हुए। उनका कहना था कि आर्मी गेट के बाहर बाइक व साइकिल खड़ा करके अंदर जाते है, तो पीछे से बाइक व साइकिल चोरी हो जाते हैं। वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने की व्यवस्था होनी चाहिए तथा मजदूरी सुनिश्चित करने व काम के दौरान दुघर्टना होने की स्थिति में मजदूर का इलाज का खर्चा ठेकेदार की ओर से वहन करने की व्यवस्था होनी चाहिए। शाम करीब चार बजे एमईएस के अधीन कार्यरत ठेकेदार बिमल शर्मा, ओमप्रकाश कल्याणा, अवतार ङ्क्षसह, प्रदीप चौहान, लीलाधर, केशव बंसल आदि ने धरने पर बैठे श्रमिकों से वार्ता की। इसमें उन्होंने आगामी पन्द्रह दिन में वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद श्रमिकों ने धरना समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़े…

‘5 फरवरी को आप-दा जाएगी, बीजेपी आएगी’: पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की

वार्ता के बाद किसानों का धरना समाप्त

सूरतगढ़ थर्मल के टिब्बा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में कृषि कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति सुचारू नही होने, कम वॉल्टेज के कारण ट््यूबवैल की मोटरें जलने व कनिष्ठ अभियंता सहित जीएसएस कार्मिकों की कार्यशैली से परेशान किसानों का 132 केवी राजियासर जीएसएस पर चल रहा धरना 18 घण्टों बाद प्रशासन, डिस्कॉम अधिकारियों से हुई वार्ता में बनी सहमति के बाद समाप्त हो गया।टिब्बा क्षेत्र के राजियासर सहित ठुकरणा, फरीदसर, भोजूसर, बछरारा, करड़ू, लधेर, सांवलसर, रतासर, बिरधौल, सांवलसर, देईदासपुरा, लधेर, कोपालसर आदि गांवों में कृषि कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति 6 घण्टे की बजाय एक दो घण्टे होने सहित कम वॉल्टेज, कार्मिकों की अकर्मण्यता व विद्युत बिलों में गड़बड़ी की समस्या को लेकर सैंकड़ों किसानों ने सोमवार को राजियासर 132 केवी जीएसएस पर धरना शुरु कर दिया था, जो कि दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं, दूसरे दौर की वार्ता में सहमति बनने के बाद मंगलवार अपराह्न साढ़े चार बजे किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना समाप्त होने पर विद्युत अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़े…

अपनी साख और ग्रामीणों का भरोसा तोड़ रहे मिनी बैंकों के घोटाले

इन मांगों पर बनी सहमति

बिजली समस्याओं से परेशान ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए दूसरे दिन मंगलवार दोपहर को एसडीएम संदीप काकड़, तहसीलदार कुलदीप कस्वां, प्रसारण निगम अधिशाषी अभियंता भारतभूषण, एमपी वर्मा, सहायक अभियंता चंद्रशेखर ओझा व अनूप कुमार धरनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन व विद्युत निगम अधिकारियों ने विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, पंचायत समिति डायरेक्टर राहुल लेघा, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष पृथ्वी थोरी सहित किसान नेताओं से वार्ता की। वार्ता में 132 केवी जीएसएस सहित टिब्बा क्षेत्र के सभी जीएसएस कृषि फीडरों में 6 घण्टे लगातार फुल लोड पर बिजली आपूर्ति करने, कनिष्ठ अभियंता बनवारीलाल को हटाने, बिजली बिलों की त्रुटियों का शीघ्र निस्तारण करने व 200 यूनिट फ्री का समायोजन करने, भोजूसर, बछरारा जीएसएस पर सरकारी कर्मचारी की निगरानी में नए ठेका कर्मचारी नियुक्त करने, रत्तासर जीएसएस को 15 मार्च तक तैयार कर प्रभातनगर जीएसएस से जोडऩे, टिब्बा क्षेत्र के जर्जर विद्युत पोल को जल्द बदलने व एलटी लाइन पर आए पेड़ों को 30 दिनों में हटाने पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हो गया। वार्ता में ठुकरणा सरपंच गिरधारी स्वामी, राजेश भादू, हेतराम बेनीवाल, कैलाश सहारण, रणवीर रोलन, सुमित गोदारा, गुलाब लोहार, अनिल बेनीवाल, सुरेंद्र स्वामी, सत्यनारायण सहारण, लादूराम वर्मा, भागीरथ स्वामी भी शामिल रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रमिकों व मिस्त्रियों ने लगाया धरना, वार्ता में बनी सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो