श्री गंगानगर

हाल ही में RAS बनी इस महिला अफसर के कान में तेज दर्द के बाद बिगड़ी तबियत, निधन

RAS Died: हाल ही आरएएस में चयनित व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग पदमपुर में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत कार्मिक उपासना बिश्नोई (34) का 19 जनवरी को बीकानेर में उपचार के दौरान निधन हो गया।

श्री गंगानगरJan 21, 2024 / 03:54 pm

Akshita Deora

Upasana Bishnoi: हाल ही आरएएस में चयनित व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग पदमपुर में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत कार्मिक उपासना बिश्नोई (34) का 19 जनवरी को बीकानेर में उपचार के दौरान निधन हो गया। बताया गया कि पांच दिन पहले उन्हें कान दर्द की समस्या हुई थी और इसके बाद परेशानी बढ़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था।

जानकारी अनुसार 15 जनवरी को कान में दर्द व उलटी आदि की समस्या होने पर उपासना को श्रीगंगानगर लाया गया। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर अगले दिन नई दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। बताया गया कि वहां उपचार के दौरान ब्रेन डेड की स्थिति सामने आने पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो 18 जनवरी को परिजन उसे बीकानेर ले आए और 19 जनवरी की शाम को उपासना की मौत हो गई। जानकारी अनुसार उसका अंतिम संस्कार शनिवार को बीकानेर में ही किया गया।

हाल ही आरएएस बनी थी उपासना
जानकारी अनुसार गांव 29 बीबी निवासी वरिष्ठ अध्यापक विजय बिश्नोई की पुत्री उपासना का विवाह करीब छह साल पहले बीकानेर के सुनील बिश्नोई से हुआ था और उनके दो बच्चे भी हैं। इनमें तीन साल का एक पुत्र व एक साल की पुत्री है। बताया गया कि उपासना का पति भी आरएएस की तैयारी कर रहा था लेकिन सफल नहीं हो सका। वहीं उपासना ने हाल ही आरएएस परीक्षा परिणाम में 88 वीं रैंक हासिल की थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / हाल ही में RAS बनी इस महिला अफसर के कान में तेज दर्द के बाद बिगड़ी तबियत, निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.