श्री गंगानगर

आंधी ने बदला मौसम का मिजाज

-तीन चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

श्री गंगानगरJun 24, 2018 / 07:34 pm

vikas meel

weather

-तीन चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

श्रीगंगानगर.

इलाके में रविवार को दिनभर तपन के बाद शाम को आई आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। आंधी चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इलाके में अगले तीन-चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

ऋण माफी के पत्र मिले तो झलकी खुशी, प्रभारी मंत्री ने शिविर में बांटे प्रमाण पत्र

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इलाके में कुछ तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने हुए हैं। स्थानीय परिस्थितियों को अरब सागर से नमी मिल रही है। नमी की ये परिस्थितियां इलाके में मौसम संंबंधी बदलाव का कारण बनी है। इसी के कारण रविवार को पूरे दिन तेज धूप के बाद अचानक आंधी चली और मामूली बूंदाबांदी हुई।

हनुमानगढ़ डेयरी में देश का प्रथम पशु आहार केन्द्र शुरू

इससे पहले रविवार को दिन की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई लेकिन धूप निकलने के साथ ही गर्मी बढ़ती चली गई। दोपहर में जबर्दस्त उमस के चलते लोग बेहद परेशान हुए।

डीईओ ने स्कूलों का निरीक्षण किया तो कक्षाएं मिली खाली, अध्यापक बातों में व्यस्त

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी मनोहरलाल रिणवां बताते हैं कि 27 जून तक हालात ऐसे ही रहने की संभावना है। इस दौरान इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, आंधी चलने और मौसम संबंधी बदलाव बने रहने की संभावना है। इससे श्रीगंगानगर भी प्रभावित रह सकता है।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, रोडवेज में रखे जाएंगे 30 सारथी

जिले में रविवार को अनूपगढ़, सादुलशहर, बनवाली, बुधरवाली, सूरतगढ़ थर्मल, बीरमाना में बरसात हुई वहीं सरदारपुरा जीवन, मन्नीवाली, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, पदमपुर आदि जगह आंधी आई।

 

Read more news…..

कोयले की कमी के चलते बिजली का उत्पादन आधा, लग रहे एलडी कट..

चाबियां मिलते ही बोलीं बेटियां…’स्कूटी’ के रूप में मिला मेहनत का फल

सैन्यकर्मी की पत्नी के साथ ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा की…

Hindi News / Sri Ganganagar / आंधी ने बदला मौसम का मिजाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.