चार दिन चढ़ेगा पारा, 18 से बदलेगा मौसम, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट
आसमानी बिजली गिरने से गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ी
सादुलशहर. रविवार को दोपहर बाद क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छाने के साथ ही बिजली भी गरजने लगी। शहर से करीब 3 किमी. दूर चक 13 केआरडब्ल्यू में काश्तकार इन्द्राज सहारण के खेत में आसमानी बिजली गिरने से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। भाकियू के शिवप्रकाश सहारण ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से करीब आधा बीघा में गेहूं की खड़ी फसल आग की भेंट चढ़ गई। आग का फैलाव आगे न बढ़े, इसके लिए आसपास के खेतों के किसानों ने पानी के टैंकर व अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।