श्री गंगानगर

चुनाव को लेकर पुलिस ने जमा किए 90 प्रतिशत हथियार

https://www.patrika.com/sriganganagar-news/
 

श्री गंगानगरNov 01, 2018 / 12:02 am

Raj Singh

चुनाव को लेकर पुलिस ने जमा किए 90 प्रतिशत हथियार

अन्य चुनावों की तुलना में इस बार ज्यादा हुए हथियार जमा
श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही लाइसेंसधारियों के हथियार जमा कराने कार्य शुरू किया गया था लेकिन पांच अक्टूबर आखिरी तारीख तक हथियार जमा कराने की गति धीमी रही। इस पर पुलिस ने ऐसे लाइसेंसधारियों को खंगालना शुरू कर दिया। इसके चलते अचानक जही हथियार जमा कराने में तेजी आई और पुलिस ने 90 प्रतिशत से अधिक हथियारों को जमा करने में सफलता पाई है।
 

सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर हथियार जमा कराने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके लिए पांच अक्टूबर तक का समय दिया गया था लेकिन जब तक हथियार जमा कराने की गति काफी धीमी रही। इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में हथियार लाइसेंसधारियों को नोटिस देने व उनका पता करने के निर्देश दिए।
 

वहीं जिन लाइसेंसधारियों की मृत्यु हो चुकी है और उन्होंने समय पर हथियार जमा नहीं कराए हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इस पर पुलिस की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस कार्रवाई के बाद हथियार जमा कराने में तेजी आ गई।

जिले में जमा हुए 10577 हथियार
– पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक जिले में 10 हजार 577 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके थे। जिले में करीब 11800 से अधिक लाइसेंसी हथियार हैं। इनके पास बारह बोर, 315 बोर, देशी बंदूक, रिवाल्वर व पिस्तौल आदि शामिल हैं। पुलिस शेष बचे हथियारों को जमा कराने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / चुनाव को लेकर पुलिस ने जमा किए 90 प्रतिशत हथियार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.