श्री गंगानगर

मूंगफली खरीद के लिए बारदाने का इंतजार, उठाव धीमा

क्रय विक्रय सहकारी समिति के खरीद केन्द्र पर मूंगफली की सरकारी खरीद कार्य बारदाना के अभाव में अटक गया है। अभी तक बारदाना नहीं आने से एक सप्ताह से मूंगफली की खरीद नहीं हुई।

श्री गंगानगरNov 26, 2024 / 01:37 am

yogesh tiiwari

सूरतगढ़. खरीद केन्द्र पर पड़े खरीदशुदा मूंग से भरे बैग।

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्रय विक्रय सहकारी समिति के खरीद केन्द्र पर मूंगफली की सरकारी खरीद कार्य बारदाना के अभाव में अटक गया है। अभी तक बारदाना नहीं आने से एक सप्ताह से मूंगफली की खरीद नहीं हुई। वही, नैफेड ने सूरतगढ़ आरएसडब्ल्यूसी वेयर हाउस बदलकर हनुमानगढ़ का सीडब्ल्यूसी कर दिया है। इस वजह से शुक्रवार से अभी तक मूंग से भरे बैग का उठाव कार्य नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से मूंग की सरकारी खरीद कार्य 7 नवम्बर से शुरू हुआ था। अबतक 64 किसानों के 2048 बैग मूंग की सरकारी खरीद हो चुकी है। वही, मूंग के लिए अबतक 340 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।अबतक 723 बैग मूंग का उठाव हो चुका है। शुक्रवार को नैफेड ने उठाव कार्य के तहत सभी वेयर हाउस बदले। इसके तहत सूरतगढ़ खरीद केन्द्र के लिए शुक्रवार को हनुमानगढ़ सीडब्ल्यूसी वेयर हाउस में खरीदशुदा मूंग से भरे बैग रखने के आदेश जारी किए। लेकिन उठाव कार्य नहीं होने से 1275 बैग मूंग के खरीद केन्द्र पर पड़े हुए हैं। वेयर हाउस बदलने से कामकाज भी प्रभावित हुआ है।

बिना बारदाना कैसे हो मूंगफली की खरीद

मूंगफली की सरकारी खरीद कार्य के तहत अबतक बारदाना उपलब्ध नहीं होने की वजह से मूंगफली की सरकारी खरीद पर ग्रहण लग गया है।18 नवम्बर को मूंगफली की सरकारी खरीद शुरु होने के बावजूद अभी तक खरीद कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से मूंगफली के लिए 30 हजार बैग उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उपलब्ध करवाने की मांग की जा चुकी है। वही, मूंगफली के लिए 596 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / मूंगफली खरीद के लिए बारदाने का इंतजार, उठाव धीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.