Video: विश्वविद्यालयी शिक्षा को बनाएंगे गुणवत्तापूर्ण इसके लिए आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा, कहीं अनियमितता मिली तो कार्यवाही की जाएगी। कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनियां ने कहा कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाता है। मंडी समिति (फल-सब्जी) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान, किसान प्रतिनिधि शिवेंद्र बुट्टर, गुरजीत सिंह, कच्चा आढ़तिया संघ के महामंत्री ललित चितलांगिया, ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव रतनलाल गोयल, कोषाध्यक्ष विनय जिंदल, मंडीकर्मी विजय कुमार, गौरीशंकर आदि बैठक में उपस्थित थे। इससे पूर्व सुबह मंडी समिति कार्यालय पहुंचे अनेक किसानों ने आरोप लगाया कि नरमा-कपास की जो ट्राली धर्मकांटे से तुलकर रुई मिल जाती है, प्रति क्विंटल एक किलो की कटौती की जा रही है।
Video: एक गिलास पानी खुद को, एक गिलास पौधों को किसान नेता रणजीत सिंह राजू, बलेक्सी बराड़ आदि का कहना था कि इस कटौती को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। मंडी समिति (फल-सब्जी) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खदरिया, कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कसनियां भी उपस्थित थे। मंडी समिति के सहायक सचिव कुक्कड़ ने संबंधित लोगों से बात कर कोई हल निकालने का भरोसा दिलाया। बाद में कुक्कड़ ने रुई मिलों के प्रतिनिधियों रोशनलाल जिंदल, गौरव खेमका, विनोद जिंदल, गौतम, जयनारायण आदि से बात की और किसी प्रकार की कटौती नहीं करने का कहा।
Video: मजदूर पर छत गिरी, गंभीर घायल होने के कारण किया रैफर धरी रह जाएगी गाडिय़ां
संयुक्त बैठक में कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनियां ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की तो आर्थिक रूप से सक्षम किसानों की गाडिय़ां धरी रह जाएगी, अन्य किसानों की माली हालत तो और ज्यादा खराब हो जाएगी। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि जिन्सों की खरीद सुनिश्चित करने की जरूरत भी बताई। किसान नेताओं ने तुलाई इलेक्ट्रोनिक कांटों से ही होने की आवश्यकता बताई।
संयुक्त बैठक में कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनियां ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की तो आर्थिक रूप से सक्षम किसानों की गाडिय़ां धरी रह जाएगी, अन्य किसानों की माली हालत तो और ज्यादा खराब हो जाएगी। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि जिन्सों की खरीद सुनिश्चित करने की जरूरत भी बताई। किसान नेताओं ने तुलाई इलेक्ट्रोनिक कांटों से ही होने की आवश्यकता बताई।