संगरिया. खेत में घुसकर मारपीट व पानी की बारी नष्ट करने का एक मामला विशिष्ट न्यायालय अनूसुचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण प्रकरण हनुमानगढ के आदेश पर थाने में दर्ज हुआ। पीडि़त हरिपुरा के राजू पुत्र सोहनलाल मेघवाल ने पुलिस को बताया बुधवार रात सवा दस बजे बनवारीलाल पुत्र कृष्णलाल के साथ काश्तशुदा कृषि भूमि चक 3 एसटीपी में पानी की बारी लगाने जा रहे थे। रास्ते में बनी सड़क पुली पर बैठे थे। इतने में उग्रसैन पुत्र ओमप्रकाश जाट एवं इंद्राज पुत्र जग्गासिंह भाट एक राय होकर आए। जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे राजू के सिर व हाथ पर चोटें लगी। शोर सुन आए लोगों ने उन्हें छुड़वाया। मामले की जांच डीएसपी देवानंद कर रहे हैं।
Video: संगरिया की खबरे, कहीं चली गोलियां तो कहीं टकराई बाइक पंजाब से आ रहा था दीनगढ़ धाम Video: भारतीय मजदूर संघ ने लगाया थर्मल गेट पर धरना
संगरिया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर में घुस गई। जिससे पंजाब के गांव हिम्मतपुरा से दीनगढ़ बालाजी धाम आ रहा एक युवक गंभीर घायल हो गया। पैर में फ्रेक्चर होने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हादसा बुधवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। १०८ एबुंलेंस पॉयलट राजेश सुथार व ईएमटी राकेश तथा नर्सिंगकर्मी भानीराम से मिली जानकारी के अनुसार हिम्मतपुरा (पंजाब) के वार्ड तीन निवासी हरदीप सिंह (२८) पुत्र मेजरसिंह अपने गांव से बालाजी धाम दीनगढ़ धोक लगाने के लिए आ रहा था। अचानक संतपुरा से दीनगढ़ रोड पर अनियंत्रित हुई बाइक सामने आ रही ट्रेक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। जिससे ट्रेक्टर के नीचे आने से वह गंभीर घायल हो गया। उसके बांए पैर में फ्रेक्चर व और चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया।