श्री गंगानगर

Video: व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए 3 उमीदवार मैदान में

सेतिया, खिरबाट एवं आहुजा में होगा मुकाबला

श्री गंगानगरOct 12, 2017 / 12:30 pm

सोनाक्षी जैन

3 nomination of Chairman of the Board of Trade

अनूपगढ़। अनूपगढ़ व्यापार मंडल कार्यकारिणी के चुनाव के तहत नामांकन वापसी के बाद चुनावी गतिविधियां तेज होने लगी हैं। चुनाव अधिकारी बीरबल दास छाबड़ा, संजय कुमार सिद्वमुखिया, राधाकृष्ण डांग तथा रजत कामरा ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु गंगाबिशन सेतिया , महेन्द्रलाल खिरबाट तथा अंशुक आहुजा ने फार्म भरा है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष हेतु दीपक कुमार बाघला, ठाकर दास वधवा, मुकेश कुमार चावला, सचिव पद हेतु लालचन्द मिढ़ा तथा भगवान दास धूडिय़ा ने फार्म ारा। इसी तरह से कोषाध्यक्ष पद हेतु दिनेश कुमार गर्ग तथा शंकर लाल शर्मा ने अपना दावा फार्म भर ठोका है।
 

 

Video: मीटरों की जांच पर माने प्रदर्शन कारी

 

 

इस चुनाव के दौरान आज दोपहर लगभग सवा 12 बजे अध्यक्ष पद के उमीदवार गंगाविशन सेतिया ने अपना फार्म चुनाव अधिकारियों के समक्ष दाखिल किया। इस मौके पर सेतिया के साथ उनके समर्थक व्यापारी अछी खासी संया में मौजूद थे। दूसरी ओर अध्यक्ष पद के ही उमीदवार खिरबाट तथा आहुजा ने भी अपना फार्म अपने समर्थकों के साथ व्यापार मंडल भवन पहुंचकर दाखिल किया। व्यापार मंडल के इन चुनावों को लेकर इस बार अलग ही माहौल नजर आ रहा है, क्योंकि गत वर्ष एक कोषाध्यक्ष पद को छोडक़र बाकी सभी पदों के लिए सर्वसमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया था।
 

 

Video: डीएसपी के आश्वासन पर शुरु हुई बोली

 

 

लेकिन इस बार सर्वसमति के आसार नामांकन वापसी का समय गुजरने के बाद समाप्त हो गए हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशी धान मंडी में सक्रिय हो गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए हालांकि पूर्व में गंगाविशन सेतिया तथा महेन्द्रलाल खिरबाट का नाम चर्चा में था, लेकिन आज फार्म भरने का समय आने पर आहुजा ने भी अपना दावा ठोककर इस चुनाव को बहुत ही रोचक एवं कांटेदार बना दिया है। अध्यक्ष पद के लिा त्रिकाने मुकाबले में आसार बन गए हैं।
 

 

Video: एस पी ए के भुगतान की मांग को लेकर भामस का थर्मल गेट पर प्रदर्शन

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए 3 उमीदवार मैदान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.