श्री गंगानगर

157 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण, आज शहर में 4 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

सुबह 8 बजे खुलेगा स्लॉट

श्री गंगानगरAug 10, 2021 / 11:14 pm

Raj Singh

157 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण, आज शहर में 4 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

श्रीगंगानगर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान प्राप्त दवा का उपयोग हो जाने के कारण शेष बची डोज का बुधवार को जिला मुख्यालय के 4 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रथम डोज ऑनलाइन पंजीयन से टीकारकण होगा। गुरूनानक बस्ती में प्रथम टीकाकरण ऑफलाइन होगा। पुरानी आबादी टीकाकरण केन्द्र में द्वितीय डोज ऑनलाइन पंजीयन से होगी तथा अर्बन नम्बर-2 पुराना चिकित्साय में द्वितीय डोल ऑफलाइन टीकाकरण होगा। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर 395-395 डोज की व्यवस्था रहेगी। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले को 25000 डोज का आवंटन हुआ है, जो गंगानगर पहुंचते ही आगामी दिवस में जिलेभर में विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को भी जिले को पच्चीस हजार डोज मिली थी। जिनको मंगलवार को जिले में बनाए गए 157 केन्द्रों पर लगाया गया। इसके चलते अब डोज कम पड़ रही है। इसके चलते चार केन्द्रों पर लगाया जाएगा। 25 हजार डोज की नई खेप पहुंचते ही फिर जिले में काफी संख्या केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएग।
मंगलवार को केन्द्रों पर लोगों की खासी भीड़ रही और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से पहले लोग दोनों टीके लगवाना चाहते हैं, जिससे वायरस का उन पर कोई खास असर नहीं हो। इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों पर खासी भीड़ उमड़ रही है। लोग भीषण गर्मी व उमस में भी टीकाकरण के लिए सेंटरों पर लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।
गांवों में भी टीका लगाने का उत्साह

नेतेवाला. निकटवर्ती ग्राम पंचायत 21 जीजी बुर्ज वाली के अंतर्गत गांव 20 जीजी के उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम गुरप्रीत कौर वैक्सीनेटर के तौर पर आने वाली हर एक महिला- पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगा रही थी। वही कोरोना वैक्सीन लगाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चरणजीत कौर, आशा सहयोगिनी बलवीर कौर, बीएलओ संजय का सहयोग रहा। जिसके चलते 88 महिलाओं व पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। नेतेवाला के अंदर राजीव गांधी सेवा केंद्र में वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आसपास की ग्राम पंचायतों के लोग भी पहुंच कर कोरोना वैक्सीन लगवा कर गए। वैक्सीनेटर एएनएम विजय कंवर ने बताया की 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान एएनएम मंजू,पीएचसी प्रभारी डॉ. जिज्ञासा सिंह, डॉ. अशोक कड़वासरा आदि थे। चिकित्सकों ने बताया कि ग्रामीण इलाके में भी लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और दूर दराज गांवों से लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / 157 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण, आज शहर में 4 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.