श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में यूआईटी की टीम दौड़़ी, लगाया तिरंगा

UIT team run in Sriganganagar, put national flag – आखिरकार छब्बीस दिन बाद भारत माता चौक पर फिर लहराया तिरंगा.

श्री गंगानगरApr 04, 2021 / 08:26 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर में यूआईटी की टीम दौड़़ी, लगाया तिरंगा

श्रीगंगानगर. आखिरकार नगर विकास न्यास प्रशासन ने छब्बीस दिन बाद महामहिम का शोक खत्म कर दिया। न्यास अधिकारियों की टीम ने आनन फानन में ठेकेदार को बुलाकर सुखाडि़या सर्किल भारत माता चौक पर एक सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को लगा दिया।
पत्रिका में शनिवार के अंक में प्रकाशित समाचार ’25 दिन बीतने के बावजूद महामहिम का शोक खत्म नहीं, फिर नहीं फहराया तिरंगाÓ से जिला प्रशासन हरकत में आया और यूआईटी अधिकारियों को तत्काल भारत माता चौक पर उतरवाए गए राष्ट्रीय ध्वज को फिर से लगाने के निर्देश दिए। न्यास प्रशासन की टीम ने इसकी पालना भी कर दी।
यह ध्वज एक सौ फीट ऊंचे पोल पर फिर से लहराया तो राहगीरों ने कुछ पल खड़े होकर सैल्यूट किया।

ज्ञात रहे कि आठ मार्च को पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन होने पर राज्य सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाना था लेकिन भारत माता चौक पर एक सौ फीट ऊंचे इस ध्वज के पोल में यह सिस्टम नहीं है कि ध्वज को आधा झुकाया जा सके।
ठेकेदार ने इस ध्वज को ही उतरवा दिया। इस तिरंगे को 14 अगस्त 2018 को न्यास के तत्कालीन अध्यक्ष संजय महिपाल ने स्थापित करवाया था। इस राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित खर्च करने पर करीब बारह लाख रुपए का बजट खर्च किया गया।
लेकिन इस सिस्टम में ध्वज को आधा झुकने का सिस्टम अब तक अपडेट नहीं कराया गया है। वहीं रात के समय विशेष लाइट करने और बिजली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में यूआईटी की टीम दौड़़ी, लगाया तिरंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.