scriptमेडिकल कॉलेज पेटे यूआईटी मांग रही दानदाता से राशि | uit demand to deposit money from donor for medical college | Patrika News
श्री गंगानगर

मेडिकल कॉलेज पेटे यूआईटी मांग रही दानदाता से राशि

– पचपन लाख से अधिक राशि जमा करवानी है यूआईटी में
 

श्री गंगानगरJun 16, 2018 / 09:58 pm

vikas meel

medical college

medical college

श्रीगंगानगर.

राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होने से पहले दानदाता को बढ़ी हुई बैंक गारंटी की राशि तो जमा करवानी ही होगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के भवन के नक्शे और निर्माण की स्वीकृति तथा भूखण्ड की अमानत राशि के रूप में 55 लाख से भी अधिक राशि नगर विकास न्यास में जमा करवानी होगी। न्यास की ओर से इस संबंध में दानदाता बी.डी.अग्रवाल को कई पत्र लिखे जा चुके हैं।

 

मेडिकल कॉलेज के नक्शे का अनुमोदन पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ आर्किटेक्टर ने किया। उन्हीं के निर्देश पर नक्शे का बाईलाज 2017 की पालना में स्थनीय प्राधिकारी ने भी अनुमोदन कर दिया है। इसकी राशि 35 लाख 48 हजार 93 रुपए दानदाता को नगर विकास न्यास में जमा करवानी थी जो अब तक जमा नहीं हुई। इसके अलावा दानदाता को मेडिकल कॉलेज के भूखण्ड की एवज मे 20 लाख रुपए अमानत राशि भी न्यास को जमा करवानी है जो रिफंडेबल है।

 

नोटिस दिया है

राशि जमा करवाने के लिए 5 जून को दानदाता को नोटिस दिया था। निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं होने पर दानदाता को 14 जून को रिमांडर दिया गया है। अभी तक राशि जमा नहीं हुई।

– कैलाशचंद्र शर्मा, सचिव, नगर विकास न्यास।

 

एसडीएम कार्यालय में आग, एसी जला

श्रीगंगानगर. एसडीएम कार्यालय के एयरकंडीशनर में शॉटसर्किट होने से लगी आग के कारण शनिवार अपरान्ह कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पाकर कलक्टर ज्ञानाराम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस आग से केवल एसी को नुकसान पहुंचा। ईद के चलते सार्वजनिक अवकाश के बावजूद एसडीएम यशपाल आहूजा शनिवार को अपने कार्यालय पहुंचे। आहूजा ने कलेक्ट्रेट में हुई तहसील राजस्व लेखाकार (टीआरए) की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्हें हत्या के मामले में आरोपियों की शिनाख्त परेड़ के लिए जिला कारागृह जाना पड़ा। इस बीच कलेक्ट्रेट परिसर में धुंआ फैल गया।

 

कर्मचारियों के साथ-साथ जिला कलक्टर और अन्य अधिकारी भी अपने चैंबर से बाहर आए और उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे एसी से धुंआ उठते देखा। तत्काल बिजली के मैन स्वीच से एसडीएम कार्यालय की लाइट काटी गई। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष तथा सिविल डिफेंस के आग बुझाने वाले सिलेण्डरों की मदद से एसी में लगी आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि शॉटसर्किट के कारण एयरकंडीशनर में आग लगी। इससे किसी अन्य सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।

Hindi News / Sri Ganganagar / मेडिकल कॉलेज पेटे यूआईटी मांग रही दानदाता से राशि

ट्रेंडिंग वीडियो