scriptदो हजार की रिश्वत लेते जल संसाधन का यूडीसी गिरफ्तार | udc arrested for accepting bribe of Rs.2000 | Patrika News
श्री गंगानगर

दो हजार की रिश्वत लेते जल संसाधन का यूडीसी गिरफ्तार

https://www.patrika.com/rajasthan-news

श्री गंगानगरJul 17, 2018 / 05:49 pm

vikas meel

trap

trap

— एसीबी ने दो हजार रुपए किए बरामद
श्रीगंगानगर.

भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अनूपगढ़ के शाखा खण्ड प्रथम विजयनगर कार्यालय में छापा मारकर खाला टूटने के मामले में कार्रवाई के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत लेते यूडीसी को गिरफ्तार कर लिया।

बजट के अभाव में नहीं बन रहे पक्के खाले

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिवादी गोमवाली रामसिंहपुर निवासी मोहनलाल पुत्र जमनाराम ने शिकायत दी कि उसकी जमीन में सिंचाई खाला बना हुआ है। जिसको पड़ोसी किसान ने तोड़ दिया। इसकी रिपोर्ट थाने में कराई गई। जल संसाधन विभाग के स्तर पर खाला बनवाने के लिए विभाग को सूचित किया। विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग के खंड प्रथम विजयनगर के यूडीसी ताल कॉलोनी सूरतगढ़ निवासी महेंद्र सिंह पुत्र दीपसिंह ने परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

राजस्थान में सामने आए हिट एंड रन के दर्दनाक हादसे, दो लोगों की जिंदगी को बेदर्दी से रौंद गए तेज रफ्तार वाहन

उसने तत्काल ही उसे 600 रुपए रिश्वत दे दी। शेष राशि बाद में देना तय हुआ। शिकायत के बाद सोमवार को मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 500 रुपए ले लिए। इसके बाद 2 हजार रुपए ओर मांगे। मंगलवार को जैसे ही परिवादी ने आरोपी को 2 हजार रुपए रिश्वत दी तो ब्यूरो की टीम ने छापा मारकर उससे दो हजार रुपए बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम मौके पर रिकॉर्ड खंगाल रही है। छापे खबर के बाद जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

Hindi News / Sri Ganganagar / दो हजार की रिश्वत लेते जल संसाधन का यूडीसी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो