जिम एक एेसी जगह है, जहां लोग खुद को तरोताजा एवं फिट रखने के लिए जाते हैं, लेकिन श्रीगंगानगर की जिमों में झगड़े आदि की खबरें भी आने लगी हैं। इतना ही नहीं शहर की दो जिम तो खून से लाल तक हो गईं। जिम में सरेआम गोली मारकर हत्या करने की यह दूसरी वारदात है। दो साल पहले कमोबेश इसी तरह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब पांच हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था जबकि मंगलवार की घटना में तीन हमलावर होने की जानकारी सामने आई है। मंगलवार को इंदिरा वाटिका के पास स्थित जिम की घटना सुबह साढ़े छह बजे के करीब है। यहां भी तीन युवक थे जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। युवक किस साधन से आए तथा गए, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
दोनों मामलों में समानता यह है कि दोनों मृतक श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी के वाशिंदे थे। तब हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आई थी। यहां भी प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला ही सामने आया है। पहला मर्डर हुआ वह जिम पुरानी आबादी में थी जबकि ताजा मर्डर वाली जिम इंदिरा वाटिका के पास है। मतलब शहर के पुराने व नए दोनों ही इलाकों की जिम में गोलियां चली हैं। तब भी कसरत करते हुए युवक को गोली मारी गई थी और मंगलवार को भी कुछ एेसा ही हुआ।
दो साल पहले 17 अगस्त 2016 को सुबह पुरानी आबादी में टावर रोड स्थित जिम में कसरत रहे युवक बिट्टू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां पर हमलावरों की संख्या पांच थी, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। बिट्टू की मां की रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज हुआ था। मंगलवार को इंदिरा वाटिका के पास स्थित जिम की घटना सुबह साढ़े छह बजे के करीब है। यहां भी तीन युवक थे जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। युवक किस साधन से आए तथा गए, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।