श्री गंगानगर

पांच साल तक दो हजार रुपए हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 9 तक

प्रतिभा खोज परीक्षा में दसवीं और बारहवीं में अध्ययरत विद्यार्थी होंगे शामिल

श्री गंगानगरOct 05, 2017 / 08:21 pm

vikas meel

demo pic

श्रीगंगानगर.
सरकारी हो या निजी स्कूल में अध्ययनरत दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसमें चयनित टॉप बीस विद्यार्थियों को हर महीने दो हजार रुपए अगले पांच साल यानी (स्नातकोत्तर शिक्षा) लेने तक छात्रवृत्ति मिलेगी। लेकिन, टॉपर को चार हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि नौ अक्टूबर है। यदि कोई विद्यार्थी आवेदन में देरी करता है तो वह विलम्ब शुल्क जमा करवाकर चौदह अक्टूबर तक अपने आवेदन भेज सकता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 12 नवम्बर 2017 को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।
 

ये विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन
इस परीक्षा में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त या केन्द्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेट, निजी, सरकारी या राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों के सत्र 2017-18 में नियमित विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने नवीं कक्षा में पचास प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं और वे दसवीं कक्षा में अध्ययरत हैं। वहीं जिन्होंने 11 वीं में पचास प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की है और वे 12 वीं कक्षा में अध्यनरत है , वे फार्म भर सकेंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा अलग-अलग वर्ग में होगी।
 

टॉपर को मिलेंगे चार हजार मासिक
इस परीक्षा में दसवीं या बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी को स्टेट टॉपर रहने पर चार-चार हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति तब तक मिलेगी, जब तक वह स्नातक या स्नातकोत्तर शिक्षा नियमित रूप से अध्ययरन करेगा। इसके अलावा शेष टॉप 19 चयनित विद्यार्थियों को दो-दो हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
 

संस्था प्रधान पाबंद

प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए प्रत्येक संस्था प्रधान को पाबंद किया गया है। इसके अलावा कॉन्वेट और प्राइवेट स्कूलों को भी अवगत कराया गया है। यह टेस्ट बोर्ड परीक्षा की पूर्व की तैयारियों के संबंध में है, इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा।
– तेजासिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / पांच साल तक दो हजार रुपए हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 9 तक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.