श्री गंगानगर

दो कारों की जोरदार टक्कर, मचा हडक़ंप

धनूर मार्ग पर हाई स्कूल के निकट शनिवार शाम दो कारों में टक्कर हो गई। इसमें दोनों ही कारों को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन एक कार में सवार छह जनों में से एक व्यक्ति घायल हो गया

श्री गंगानगरNov 24, 2024 / 02:19 am

yogesh tiiwari

श्रीकरणपुर. धनूर मार्ग पर टक्कर के बाद सडक़ पर खड़ी दोनों क्षतिग्रस्त कारें।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) कस्बे से धनूर मार्ग पर हाई स्कूल के निकट शनिवार शाम दो कारों में टक्कर हो गई। इसमें दोनों ही कारों को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन एक कार में सवार छह जनों में से एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूसरी कार सामने से लहराते हुए आई और यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यरत वार्ड 24 निवासी नितिन चुघ (35) पुत्र सुरेश कुमार शनिवार शाम करीब पांच बजे अपने किराएदार व एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल सुमित मिश्रा (33) पुत्र बिशंबर दास के साथ अपनी काले रंग की कार पर श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था। कार में नितिन की पत्नी मोनिका (31), पुत्र रूहान (5), पुत्री नूर (2) व सुमित की पत्नी शिवानी (29) भी सवार थे। इस दौरान कस्बे से बाहर निकलते ही हाई स्कूल के निकट सामने से आ रही सलेटी रंग की इनोवा कार से उसकी टक्कर हो गई। यह कार गांव 11 ओ के शमिन्द सिंह की बताई जा रही है। तेज धमाके के साथ हुई टक्कर से वहां राहगीरों का जमावड़ा लग गया। गनीमत रही कि काले रंग की कार में सभी एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, सुमित मिश्रा के सिर पर लगी चोट से रक्त बहता देख उसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के कुछ देर बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने लिया जायजा

उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की कार धीमी गति से चल रही थी लेकिन सामने से आ रही कार लहराते हुए आ रही थी। बताया जा रहा है कि इस कार का चालक मोबाइल से रील बना रहा था। घटना की सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल लीलाधर चारण व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। करीब नौ बजे समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / दो कारों की जोरदार टक्कर, मचा हडक़ंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.