श्री गंगानगर

Train News Today: दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रैक पर अटकी, यात्री परेशान

Train News Today: दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जैतसर रेलवे स्टेशन पर अटकने के बाद कस्बे के दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

श्री गंगानगरJan 10, 2025 / 06:36 pm

Santosh Trivedi

Train News Today: जैतसर। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पावर में आई तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार को यह ट्रेन करीब आधे घंटे तक जैतसर रेलवे स्टेशन पर ही अटकी रही, जिसके चलते रेलगाड़ी में सवार बीकानेर तक के रेल यात्री तो परेशान हुए। साथ ही रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से यातायात जाम हो गया एवं वाहन चालक भी परेशान हुए।
दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर बीकानेर की ओर जाने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी पावर में आई तकनीकी खराबी के चलते रेलगाड़ी शुक्रवार दोपहर करीब 12.45 बजे जैतसर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पहुंचने के बाद करीब पच्चीस मिनट तक रेलगाड़ी रेलवे ट्रैक पर ही अटकी रही। जिसके बाद रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। जिसके बाद यह रेलगाड़ी दोपहर करीब 13.10 बजे तक रेलवे ट्रैक पर ही अटकी रही।
जिसके चलते जैतसर-पांच जीबी सड़क मार्ग व जैतसर-तीन जीबी सड़क मार्ग पर बने रेलवे क्रॉसिंग करीब आधे घंटे तक बंद रहे। ऐसे में दोनों सड़क मार्गों पर वाहनों की कतारें लग गई एवं मुख्य बाजार में यातायात जाम हो गया। करीब आधे घंटे के प्रयासों व कंट्रोल रूम से विचार विमर्श के बाद रेलगाड़ी को धीरे-धीरे जैतसर से सूरतगढ़ के लिए रवाना किया जा सका। रेलगाड़ी के जैतसर से निकलने के बाद रेलवे क्रॉसिंग खुली एवं यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जैतसर रेलवे स्टेशन पर अटकने के बाद कस्बे के दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। मुख्य बाजार में जाम से परेशान वाहन चालकों में से अनेक लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कोई रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से तो कोई रेलवे ट्रैक के ऊपर से वाहनों को लेकर निकलने लगे। जिससे एकबारगी रेलवे ट्रैक पर भी अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद रेल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को रोककर रेलगाड़ी को सूरतगढ़ के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव

मुख्य बाजार में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से लगे जाम के बाद भारी वाहनों, बसों व ट्रक को जैतसर से वाया सरूपसर होते हुए पांच जीबी की तरफ डायवर्ट कर निकाला गया। जिससे जैतसर-सरूपसर सड़क मार्ग पर भी वाहनों की कतारें लगी रही। ग्रामीण इंद्रपाल धारणिया, विजयपाल जाखड़, उपसरपंच अमनवीर सिंह वीडिंग, हरदीप सिंह वीडिंग, गौरीशंकर जांगिड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जैतसर में बाईपास सड़क मार्ग नहीं होने के कारण अक्सर ऐसी परेशानी आमजन को उठानी पड़ती है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Train News Today: दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रैक पर अटकी, यात्री परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.